Baccha Chori औरंगाबाद में बच्चा चोर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना सलैया थाना क्षेत्र के नीमा ताड़ी गांव की है। जहां सोमवार को रात को एक घर से बच्चा चोरी करने का मामला सामने आया है। हालांकि समय रहते बच्चा के साथ चोर को भी स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उक्त बच्चा नीमा ताड़ी गांव निवासी विनेशर भुइयां के तीन वर्षीय बेटा हैप्पी राज है।
Read More : Headmaster’s salary stopped : हेडमास्टरों पर बड़ी कार्रवाई, सैलरी रोकने का आदेश, बीईओ पर भी गिरी गाज
Baccha Chori घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया। जब घर के महिला हरितालिका तीज व्रत को लेकर सामूहिक पूजा कर रही थी। जबकि बच्चा खाट पर सोया हुआ था। तभी घर में चोर प्रवेश किया और उसे उठाकर चल दिया। जब पूजा करके बच्चा के मां बबिता देवी घर में आई तो बच्चा नहीं मिला। जिसके बाद घर और गांव में हलचल मच गई। इतना में गांव के लोगों ने एक व्यक्ति को बच्चा को लेकर खेत के तरफ भागते देख पीछा किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना के प्रशिक्षु एसआई अंकित कुमार और दया शंकर चौबे अपने दल बल के साथ पहुंचे और चोर को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया। इसके बाद पकड़े गए चोर से पूछ ताछ की गई तो वे अपना नाम दिनेश कुमार उर्फ छेदी पिता लालमोहन राम ग्राम बेरी टोले भुटोली,थाना सलैया ,जिला औरंगाबाद के निवासी बताया है।
Read More : Anupamaa Update: माया के बाद अब अनुपमा के बेटे की होगी मौत, अनुज ही उजाड़ेगा अपनी पत्नी की कोख!
जब पुलिस ने इस मामले में उससे कड़ी से पूछताछ की तो घटना को लेकर कई राज खोला है। उसने बताया मेरे अलावा तीन लोग और इस धंधे में शामिल है। जिसमे एक लड़के को गोखुल बिगहा छोड़ा गया है। एक लड़के को तेतरिया छोड़ा गया है और एक लड़के का मुझे मालूम नहीं है। और मुझे नीमा ताड़ी छोड़ा गया है। प्लैटिना बाइक से जिस पर मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां निवासी इरफान अंसारी उर्फ खान भाई एवं एक और लड़का उस गाड़ी पर था। जिसका गाड़ी नंबर मुझे नहीं पता है। साथ ही इस धंधे में संलिप्त योगेंद्र दास को भी बताया है जो ग्राम बेरी टोले भुटोली गांव के रहने वाला है।