कौशांबी : दिल दहला देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से सामने आई है। यहां माता-पिता और भाइयों ने मिलकर नाबालिग बेटी को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात को रक्षाबंधन से ठीक दो दिन पहले अंजाम दिया गया है। 17 वर्षीय नाबालिग लड़की दो दिन पहले ही दिल्ली से कौशांबी आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक, नाबालिग का कसूर सिर्फ इतना था कि वह एक युवक से प्यार करने लगी थी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसपी, जीएम सहित कई थानो की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
Read More : School holiday : कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, प्रशासन ने जारी किया आदेश
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हत्यारोपी माता-पिता और भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। ऐसा बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय नाबालिक दूसरी जाति के एक लड़के से प्यार करती थी। इस बात की जानकारी जब घरवालों को हुई तो उन्होंने उस पर पाबंदी लगा दी थी। बावजूद इसके कथित तौर पर नाबलिग मोबाइल से लड़के से लगातार बात कर रही थी। लड़के बात करते हुए शनिवार को लड़की की मां-बाप ने पकड़ लिया। इसी बात को लेकर पहले तो घर में विवाद हुआ।
Read More : Bride Run Away After Marriage : दूल्हे के अरमानों पर फिरा पानी, शादी के बाद प्रेमी के साथ फरार हुई दुल्हन
इसके बाद मां-बाप और भाइयों ने मिलकर उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात की जानकारी होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, डीएम सहित दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से माता-पिता और दो भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार के लोग बेटे द्वारा किसी से फोन पर बात करने से नाराज थे। आरोपियों ने हत्या करे की बात कबूल की है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।