रायपुर: Raipur News राजधानी रायपुर के पंडरी गोविंद नगर निवासी सोनूराम निर्मलकर रविवार सुबह बिना बताए कहीं चला गया है, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। स्वजनों ने दिनभर काफी खोजबीन की। रिश्तेदारों से भी फोन पर संपर्क किया, लेकिन कहीं से भी उनकी खबर नहीं आई है। सोनूराम के एकाएक घर से बिना बताए निकल जाने के बाद परिवार काफी चिंतित है।
Raipur News स्वजनों ने सोनूराम जी की तस्वीर जारी कर बताया है कि वह रविवार सुबह छह बजे अचानक बिना बताए कहीं चले गए है। उनकी उम्र करीब 74वर्ष है और काले रंग का कुर्ता पहने हुए हैं। स्वजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि आसपास सोनूराम दिखाई दे तो मोबाइल नंबर 7470753420 पर उनकी सूचना जरूर दें।
हमारी भी अपील
देहात पोस्ट के सुधि पाठकों हम भी आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि यदि आपके आसपास सोनूराम दिखाई दें तो उनकी सूचना उनके परिवार वालों के मोबाइल नंबर 7470753420 पर जरूर दें। आपके एक मदद से किसी का पिता, किसी का चाचा, किसी का पति सुरक्षित लौट सकता है। करबध्द प्रार्थना है कि सोनूराम जी को आसपास ढूंढने की कोशिश करें।