मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़
किया समर्पित, 540 करोड़ से ज्यादा की मिली सौगात
सारंगढ़। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने वायदे के अनुरूप शनिवार 3 सितंबर को छत्तीसगढ़ का 30 वां जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ Chhattisgarh’s 30th district Sarangarh-Bilaigarh जनता को समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई विशिष्ट अतिथियों संग इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने रोड शो में हिस्सा लिया, जहां जगह-जगह जनता ने उनका स्वागत किया। नया जिला बनने से सारंगढ़-बिलाईगढ़ की जनता में अपार उत्साह का माहौल है।
LIVE: नवगठित ज़िला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का शुभारंभ कार्यक्रम https://t.co/wKkjINW9wg
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 3, 2022
मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि चाहे किसान हो या लघु वनोपज के संग्राहक, सबको लाभ पहुंचाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान गाय का दूध, गाय का गोबर और गोमूत्र सभी का उपयोग कर रहें हैं। चाहे किसान हो या लघु वनोपज के संग्राहक, सबको लाभ पहुंचाने का प्रयास है। गांव-गांव में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क हो, यही प्रयास है। हमारी सरकार लगातार रोजगार देने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अंग्रेजी व हिंदी माध्यम में आत्मानंद स्कूल खोले जा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सारे काम हुए हैं। उच्च शिक्षा के लिए बहुत सारे कालेज खोले गए। अंग्रेजी माध्यम कालेज भी खोले जा रहे हैं। 4 मेडिकल कालेज खोले गए हैं।
जल जंगल जमीन के लिए संघर्षरत आदिवासी भाइयों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को लगातार आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज 500 करोड़ से अधिक राशि का भूमिपूजन और लोकार्पण हुआ है। विकास के लिए कोई कमी नही आने दी जाएगी।
जिले के लिए आंदोलन करने पर हर बार आश्वासन
मिलता था…लेकिन मुख्यमंत्री बघेल ने जो कहा सो किया
सारंगढ़ जिले की मांग 40 साल से भी अधिक पुरानी है। मैं यहां पर पिछले 50 साल से बिजनेस कर रहा हूं। पहले मेरा रेस्टोरेंट था अभी शू शॉप है। जिला संघर्ष समिति ने जिले के लिए बहुत आंदोलन किया, हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता था लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदनशीलता दिखायी और सारंगढ़ वासियों की भावनाओं को समझा। हम सभी सारंगढ़वासी मुख्यमंत्री के बहुत आभारी हैं। ये कहना है सारंगढ़ निवासी अजीत सिंह छाबड़ा का,जो जिला बनने पर बेहद खुश हैं।
वे बताते हैं कि 1975 के पहले महानदी पर पुल नहीं था तब रायगढ़ तक नाव से जाना पड़ता था। आज भले ही साधन हैं लेकिन हर छोटे काम के लिए रायगढ़ तक जाने में समय और पैसा बहुत खर्च होता है। जिला बनने के बाद अब सारे काम यहीं हो सकेंगे। लोगों को भी बहुत सहूलियत होगी। यहां लोगों का आना-जाना बढ़ेगा जिससे व्यापारियों को भी लाभ होगा । जिला बनने से यहां सभी वर्गों के लोगों की उन्नति होगी।
आखिर क्या है सारंगढ़ में यहां सार्वजनिक तौर
पर लिखे पान,पानी और पालगी का मतलब..?
जिला बनने से यहां के लोग बेहद खुश हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत के लिए अपने प्रतिष्ठानों को सजाकर रखे हुए हैं लेकिन आखिर हर जगह पान, पानी और पालगी क्यों लिखा हुआ है? इस बारे में पूछने पर यहां के बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि ये लाइन सारंगढ़ की पहचान हैं।
पहले यहां पान के बहुत शौकीन थे और यहां पर कई जगह पान की खेती भी होती है। इसके अलावा यहां बहुत से तालाब हुआ करते थे जिससे यहां पानी की कभी कमी नहीं हुई। छत्तीसगढ़ की संस्कृति में बड़ों का सम्मान स्वरूप प्रणाम करने पर पालगी कहते हैं।
इस प्रकार पान,पानी और पालगी सारंगढ़ के लोगों की पहचान और हमारी जीवन शैली का अहम हिस्सा बन चुका है। इसलिए हम लोगों ने अपने मुखिया के स्वागत में सारंगढ़ की पहचान बन चुकी इन पंक्तियों को लिखकर रखा है।
कका जिंदाबाद, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिंदाबाद
के नारों से गूंजा सारंगढ़,रोड शो उमड़ा जनसैलाब
जिले वासियों में उद्घाटन समारोह को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल रहा। जनप्रतिनिधियों ने भी किया जोरदार स्वागत। यहां मुस्लिम जमात सारंगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के शुभारंभ अवसर पर रोड शो के दौरान नृत्यश्री धारा इंस्टीट्यूट, रायपुर के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा करमा लोकनृत्य के मनमोहक प्रस्तुति के साथ मुख्यमंत्री को बेंगलुरु से निर्मित तथा तिरुपति बालाजी मे चढ़ाए गए मुकुट, साल और माला भेटकर स्वागत किया गया। मुकुट का निर्माण कांजीवरम सिल्क साड़ी से किया गया है।
नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के उद्घाटन समारोह में रोड शो के दौरान राइस मिल एसोसिएशन सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुष्प माला से आत्मीय स्वागत किया गया। नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फल से तौला गया।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलावासियों की इस खुशी में मैं भी शामिल हूँ। आपके इस प्यार से अभिभूत हूँ।
आज छत्तीसगढ़ के 30वें ज़िले सारंगढ़-बिलाईगढ़ का लोकार्पण हुआ है। pic.twitter.com/3ADDE4Ms2R
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 3, 2022
मुख्यमंत्री बघेल ने किया कलेक्टर कार्यालय का लोकार्पण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्टर कार्यालय का लोकार्पण किया। इस दो मंजिला भवन में अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवम् वित्त शाखा, नजीर, खाद्य शाखा, भू आभिलेख शाखा, राजस्वइसी तरह अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवम् वित्त शाखा की व्यवस्था है।
वहीं नजीर, खाद्य शाखा, भू आभिलेख शाखा, राजस्वइसी तरह अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवम् वित्त शाखा, नजीर, खाद्य शाखा, भू आभिलेख शाखा, राजस्वउक्त दो मंजिला कार्यालय के भूतल एवम् प्रथम तल में स्थित 18 विभिन्न कक्षों में 36 शाखाओं के कार्यालयीन काम काज संचालन हेतु बैठक व्यवस्था की गई है। इनमें भूतल पर जिला कलेक्टर कार्यालय एवम् सभागार सहित 2 न्यायालयीन कक्ष है।
इसी तरह अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवम् वित्त शाखा, नजीर, खाद्य शाखा, भू आभिलेख शाखा, राजस्व अभिलेख शाखा, नजुल शाखा, स्थानीय निर्वाचन शाखा, सामान्य निर्वाचन शाखा, भू अर्जन शाखा, शिकायत शाखा, जन दर्शन शाखा आदि शाखाओं के कार्यालय शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने दी सारंगढ़-बिलाईगढ़ वासियों को
540 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ समर्पित करते हुए यहां की जनता को 540 करोड़ 32 लाख 98 हजार रुपये की लागत के 46 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी है। जिसमें 28 करोड़ 3 लाख 1 हजार रुपए की लागत से निर्मित 20 कार्यों का लोकार्पण एवं 512 करोड़ 29 लाख 97 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 26 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
सारंगढ़ में 27 करोड़ 76 लाख 26 हजार रुपये की लागत से 12 लोकार्पण एवं 484 करोड़ 82 लाख 39 हजार रुपये की लागत से 12 भूमिपूजन कार्य शामिल है। इसी तरह बिलाईगढ़ में 26 लाख 75 हजार रुपये की लागत से 8 लोकार्पण एवं 27 करोड़ 47 लाख 58 हजार रुपये की लागत से 14 भूमिपूजन कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री बघेल के हाथों विकासखण्ड सारंगढ़ में आदिवासी विकास विभाग द्वारा 01 करोड़ 52 हजार 97 हजार रुपये की लागत से 50 सीटर प्री.मै.आदिवासी कन्या छात्रावास, सारंगढ़ में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 78 लाख 29 हजार रुपये के 4 कार्यो में बैगीनडीह एवं कपरतुंगा में सिंचाई नाला शामिल है।
https://www.youtube.com/watch?v=k_BX_jnafVE
अमलडीहा में चेकडेम एवं रामटेक में तटबंध निर्माण कार्य, जल संसाधन विभाग द्वारा सारंगढ़ में 5 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से पर्यावरणीय गार्डन, शिक्षा विभाग द्वारा बरमकेला एवं सारंगढ़ में 3 करोड़ 44 लाख रुपये के 4 कार्य जिसमें पोरथ, पिड़कीडीपा, पेण्ड्री एवं डोंगरीपाली में हाईस्कूल भवन निर्माण, सेतु निर्माण संभाग द्वारा सारंगढ़ में 16 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से 2 कार्य जिसमें बंजारी मंदिर के पास नाले पर पुल निर्माण एवं देवदरहा नाला में पुलिया निर्माण शामिल है।
इसी तरह विकासखण्ड बिलाईगढ़ में छ.ग.ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा 2631 लाख 31 हजार रुपये की लागत से 5 कार्य, जिला खनिज संस्थान न्यास मद से बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत रोहिना में 3 लाख 99 हजार रुपये की लागत से मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक शेड निर्माण कार्य, पुलिस विभाग द्वारा लघु निर्माण कार्य मद से 40 लाख रुपये की लागत से थाना सलिहा एवं भटगांव में जवानों हेतु बैरक निर्माण का लोकार्पण कार्य शामिल है।
https://www.youtube.com/watch?v=fwccGFbxWYs
मुख्यमंत्री बघेल ने जिन कार्यों का भूमिपूजन किया उनमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बरमकेला एवं सारंगढ़ में 471 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से रेट्रोफिटिंग एवं नलजल प्रदाय योजना के 5 कार्य, लोक निर्माण विभाग द्वारा सारंगढ़ में 13 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से 5 अलग-अलग जगहों में पहुंच मार्ग निर्माण कार्य, मनरेगा अंतर्गत सारंगढ़ के प्राथमिक शाला नौरंगपुर में 19 लाख 98 हजार रुपये की लागत से अहाता निर्माण एवं ग्राम भडि़सार में 18 लाख 41 हजार रुपये की लागत से सीसी रोड सह सुरक्षा दीवाल निर्माण कार्य शामिल है।
इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 24 करोड़ 47 लाख 58 हजार रुपये की लागत से बिलाईगढ़ के 13 जगहों में जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी, पाइप लाईन, घरेलू नल कनेक्शन इत्यादि कार्य तथा वन विभाग द्वारा 3 करोड़ रूपये की लागत से बिलाईगढ़ में जैव विविधता पार्क का भूमिपूजन कार्य शामिल है।
बधाई सारंगढ़-बिलाईगढ़!
इस तरह छत्तीसगढ़ का 30वां जिला भी छत्तीसगढ़ राज्य के नक्शे में दर्ज हुआ।
जनता के काम की रफ्तार बढ़ेगी, परेशानियाँ दूर होंगी।
फिर होगी मुलाकात..
जो कहा
सो किया pic.twitter.com/DiemVyedn1
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 3, 2022