भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का श्रीनगर
में समापन, प्रियंका के अलावा विपक्ष के कई प्रमुख नेता रहे मौजूद
श्रीनगर। भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार 30 जनवरी को श्रीनगर में खत्म हो गई। यह 145 दिन पहले 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी।
राहुल ने समापन समारोह के दौरान शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में 35 मिनट का भाषण दिया। उनका भाषण बेहद भावुक कर देने वाला था।
LIVE: #BharatJodoYatraFinale rally in Srinagar, J&K. https://t.co/aj2Go6S7I9
— Congress (@INCIndia) January 30, 2023
उन्होंने कहा, ‘मैं अब जम्मू-कश्मीर के लोगों से और सेना-सुरक्षाबलों से कुछ कहना चाहता हूं। मैं हिंसा को समझता हूं। मैंने हिंसा सही है, देखी है। जिसने हिंसा नहीं देखी है, उसे यह बात समझ नहीं आएगी।
जैसे मोदीजी हैं, अमित शाहजी हैं, संघ के लोग हैं, उन्होंने हिंसा नहीं देखी है। डरते हैं। यहां पर हम 4 दिन पैदल चले। गारंटी देता हूं कि भाजपा का कोई नेता ऐसे नहीं चल सकता है।
Also read:भारत जोड़ो यात्रा का कारवां लगातार बढ़ रहा आगे, लोगों का हुजूम उमड़ रहा
इसलिए नहीं कि जम्मू-कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे, इसलिए क्योंकि वे डरते हैं। कश्मीरियों और फौजियों की तरह मैंने अपनों को खोने का दर्द सहा है। मोदी-शाह यह दर्द नहीं समझ सकते।’
भारी बर्फबारी के बीच कार्यकर्ता जमा रहे
यात्रा का समापन, श्रीनगर की बर्फबारी और अपनेपन की कुछ तस्वीरें। ऐसी ही कुछ तस्वीरें सुबह यात्रियों के साथ थी- नाचते-गाते। pic.twitter.com/9OKsYC3BHm
— Congress (@INCIndia) January 30, 2023
श्रीनगर में सुबह से भारी बर्फबारी हुई। इसके बाद भी कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। सुबह से कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई। उधर, राहुल यहां भी अलग रंग में दिखे। उन्होंने बहन प्रियंका के साथ बर्फबारी का लुत्फ उठाया। दोनों एक-दूसरे पर बर्फ उछालते नजर आए।
राहुल के भाषण में दो बार मोदी, अमित शाह और आरएसएस का जिक्र किया
जम्मू कश्मीर में प्रशासन ने कहा कि अगर आप पैदल चलेंगे तो आप पर ग्रेनेड फेंका जाएगा।
तो मैंने सोचा क्यों न मुझसे नफरत करने वालों को एक मौका दूं, ताकि वे मेरी सफेद टी-शर्ट का रंग लाल कर सकें।
लेकिन जम्मू कश्मीर में मुझे ग्रेनेड नहीं, दिल खोलकर प्यार मिला।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/ZTQVmmE8ek
— Congress (@INCIndia) January 30, 2023
राहुल बोले-मुझे थोड़ा अहंकार था, उतर गया: मैं कन्याकुमारी से चला था। पूरे देश में चले हम लोग। सच बताऊं कि मुझे लगा कन्याकुमारी से कश्मीर चलने में मुश्किल नहीं होगी। फिजकली ये काम मुश्किल नहीं होगा। ये मैंने सोचा था। शायद मैं काफी वर्जिश करता हूं, थोड़ा सा अहंकार आ गया, जैसे आ जाता है।
मगर फिर बात बदल गई। 5-7 दिन चलने के बाद जबरदस्त प्रॉब्लम हुई थी। थोड़ा अहंकार उतर गया, मैं सोचने लगा कि जो 3500 किलोमीटर हैं, उन्हें चल पाऊंगा कि नहीं। मुझे जो आसान काम लगा, वो काफी मुश्किल हो गया। किसी न किसी तरह से मैंने ये काम पूरा कर लिया।
Also read:राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ रहा जनसैलाब
एक व्यक्ति ने कहा- ये बच्चे गंदे हैं, मैंने कहा- हमसे ज्यादा साफ हैं: ‘यात्रा मैं चल रहा था, 4 बच्चे आए। ये भीख मांगते थे, उनके पास कपड़े नहीं थे। मजदूरी करते थे तो मिट्टी थी। मैं उनके गले लगा, घुटनों पर जाकर पकड़ा। मेरे साथ चल रहे एक व्यक्ति ने बोला कि ये बच्चे गंदे हैं, इनके पास नहीं जाना चाहिए। मैंने उनसे कहा कि बच्चे आपसे और मुझसे ज्यादा साफ हैं।
इस टी-शर्ट का रंग, लाल कर दो
ऐ वतन, वतन मेरे
आबाद रहे तू
मैं जहाँ रहूँ
जहाँ में याद रहे तू#BharatJodoYatraFinale pic.twitter.com/OwQA41dPqz
— Congress (@INCIndia) January 30, 2023
राहुल बोले- मैं जम्मू से कश्मीर जा रहा था तब मेरी सुरक्षा की बात हो रही थी। मुझसे कहा गया कि पैदल चलने पर आप पर ग्रेनेड फेंका जाएगा। मैंने कहा 4 दिन चलूंगा, बदल दो इस टी-शर्ट का रंग, लाल कर दो। देखी जाएगी। मगर जो मैंने सोचा था, वही हुआ।
Also read:भारत जोड़ो यात्रा में निकले राहुल एकजुट कर रहे देशवासियों को, लोगों में अभूतपूर्व उत्साह
जम्मू-कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया, अपने दिल खोलकर प्यार दिया। गले लगे। मुझे खुशी हुई कि उन सबने मुझे अपना माना। प्यार से बच्चों ने, बुजुर्गों ने आंसुओं से मेरा यहां स्वागत किया। मैं अब जम्मू-कश्मीर के लोगों से और सेना-सुरक्षाबलों से कुछ कहना चाहता हूं। देखिए मैं हिंसा को समझता हूं।
मैंने वो जगह देखी, जहां दादी को गोली मारी थी
दमकती सफेद यूनिफॉर्म, हाथों में ड्रम्स-ट्रंपेट और तेज़ी से आगे बढ़ते कदम।
आइए, केरल के साबिर और उनके बैंड से मिलें जिन्होंने सैकड़ों मीलों की यात्रा में अपनी जोशीली धुनों से यात्रियों का उत्साह बनाए रखा-#BharatJodoYatraFinale pic.twitter.com/3j19AtjxDL
— Congress (@INCIndia) January 30, 2023
राहुल गांधी बोले-14 साल का था। जो मैं अभी कह रहा हूं, ये बात प्रधानमंत्री और अमित शाह जी को नहीं समझ आएगी। ये बात कश्मीर को समझ आएगी, सीआरपीएफ और आर्मी के परिवारवालों को समझ आएगी। उन्होंने मुझे कहा कि दादी को गोली लग गई। फिर मुझे गाड़ी में वापस ले गए, मुझे स्कूल से उठाया।
Also read:भारत जोड़ो यात्रा ‘नारी शक्ति’ के नाम, राहुल के साथ प्रियंका ने भी मिलाए कदम से कदम
फिर मैंने वो जगह देखी जहां मेरी दादी का खून था। पापा आए, मां आई। मां हिल गई थी, बोल नहीं पा रही थी। जो हिंसा करवाता है, मोदीजी हैं, अमित शाहजी हैं, अजित डोभाल जी हैं… वो दर्द को समझ नहीं सकते। हम दर्द को समझ सकते हैं। अपनों को खोने वालों के दिल में क्या होता है, जब फोन आता है तो कैसा लगता है, वो मैं समझता हूं, मेरी बहन समझती है।’
ये फोन कॉल बंद होने चाहिए
ये हर्षोल्लास है- भारत को जोड़ने का 🇮🇳
आज भारत जोड़ो यात्रा अंतिम पड़ाव पर है…श्रीनगर में बर्फ की चादर बिछी हुई है और @RahulGandhi जी सहित हमारे भारत यात्री खुशियों के गोते लगा रहे हैं।#BharatJodoYatraFinale pic.twitter.com/9wKWlZwHv0
— Congress (@INCIndia) January 30, 2023
राहुल गांधी बोले-एक पत्रकार ने सोचा कि जम्मू-कश्मीर से और यात्रा से क्या हासिल करना चाहते हैं। यात्रा का लक्ष्य है कि ये जो फोन कॉल हैं, भले आर्मी के हों, कश्मीरियों के हों, बंद होने चाहिए। ये फोन कॉल किसी मां को, किसी बच्चों को नहीं लेने चाहिए। मेरा लक्ष्य ये फोन कॉल बंद करने का है।
Also read:आंध्र पहुंची राहुल की भारत जोड़ो यात्रा, किसानों ने मिल कर बांटा दर्द
उन्होंने कहा-जो विचारधारा इस देश की नींव को तोड़ने की कोशिश कर रही है, उसके खिलाफ हम खड़े हों, मिलकर खड़े हों। नफरत से नहीं, क्योंकि वो हमारा तरीका नहीं, मोहब्बत से खड़े हों। हम मोहब्बत से खड़े होंगे, प्यार से बात करेंगे तो हमें सफलता मिलेगी। उनकी विचारधारा को सिर्फ हराएंगे नहीं, उनके दिलों से भी निकाल देंगे।
अजान शुरू हुई तो प्रियंका ने रोक दिया अपना भाषण
कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक यात्रा जहां-जहां गई, इस यात्रा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिला।
क्योंकि इस देश में अभी एक जज्बा है- देश के संविधान के लिए, देश की धरती के लिए।
: @priyankagandhi जी #BharatJodoYatraFinale pic.twitter.com/pmTqVM9zPK
— Congress (@INCIndia) January 30, 2023
इस मौके पर प्रियंका गांधी ने कहा- हर हिंदुस्तानी देश में एकता और शांति चाहता है। जो राजनीति तोड़ती है, उस राजनीति से भलाई नहीं हो सकती। भारत जोड़ो यात्रा एक आध्यात्मिक यात्रा रही है। यात्रा के बीच में अजान का वक्त हो गया तो उन्होंने भाषण रोक दिया।प्रियंका गांधी ने कहा कि जब मेरा भाई कश्मीर आ रहा था, तो उसने मेरी मां ने मुझे एक संदेश भेजा।
BJP ने कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया, हम कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करवाएंगे।
: कांग्रेस अध्यक्ष, श्री @kharge#BharatJodoYatraFinale pic.twitter.com/MHIPFSDBC0
— Congress (@INCIndia) January 30, 2023
उसने कहा कि उसे घर जाने का एक अनूठा एहसास है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य उनका इंतजार कर रहे हैं। वे आते हैं और आंखों में आंसू लिए उन्हें गले लगाते हैं।
उनका दर्द और भावनाएं उनके अपने दिल में प्रवेश कर रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- ये यात्रा चुनाव जीतने या कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि नफरत के खिलाफ आवाज उठाने के लिए निकाली गई।
पार्टी मुख्यालय में किया ध्वजारोहण
कांग्रेस अध्यक्ष @kharge जी, @RahulGandhi जी ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलाम किया।#BharatJodoYatraFinale pic.twitter.com/tOWE21nHN7
— Congress (@INCIndia) January 30, 2023
इससे पहले राहुल गांधी ने मौलाना आजाद रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में बर्फबारी के बीच तिरंगा फहराया। जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर राहुल गांधी का अपना घर है। उम्मीद है कि गोडसे की विचारधारा ने जम्मू-कश्मीर से जो छीन लिया वह वापस मिल जाएगा।
यात्रा का समापन, श्रीनगर की बर्फबारी और अपनेपन के कुछ शानदार पल।#BharatJodoYatraFinale 🇮🇳❤️
https://t.co/xSSB2KEVkY pic.twitter.com/UxFibMixxO
— Gautam Nautiyal (@Gnukpcc) January 30, 2023
राहुल ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में आशा की किरण देख रहे हैं लेकिन देश उनमें देख रहा है। पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने जनसभा में कहा कि यह बहुत ही सफल यात्रा रही है। Rahul’s emotional words in heavy snowfall in Srinagar, Rahul said- Like Kashmiris and soldiers I suffered the pain of losing my loved ones, Modi-Shah do not understand this pain
“Victory of Love over Hate”#BharatJodoYatra https://t.co/9pW8rUpNoy pic.twitter.com/5JxBC0aFW2
— United India 🇮🇳 (@Unitedd_India) January 29, 2023
राष्ट्र को इसकी आवश्यकता थी। यह साबित हो गया है कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो बीजेपी को छोड़कर एक नई सरकार चाहते हैं। सद्भाव और एक-दूसरे के साथ शांति और प्यार से रहना चाहते हैं। ऐसा माहौल बीजेपी नहीं दे सकती।Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra concludes in Srinagar amid heavy snowfall, besides Priyanka many prominent opposition leaders were present