रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में यह ऐतिहासिक क्षण है। प्रदेश के तीन खिलाड़ियों का चयन एशिया और वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। इनमें दो महिलाएं और एक पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं। यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ से एक साथ तीन खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के महासचिव बी. राजशेखर राव ने बताया कि 2 और 3 जून को पुणे स्थित सिल्वर पैलेस में इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन और महाराष्ट्र बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया था। इसमें देशभर से 185 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इनका हुआ चयन आभा कुजूर (रायगढ़): वूमेन्स वेलनेस फिजिक मॉडल (एशिया एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप) निशा भोयर (दुर्ग): वूमेन्स एथलेटिक्स फिजिक (एशिया एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप) मुकेश कुमार गुप्ता : स्पोर्ट्स फिजिक (वर्ल्ड चैंपियनशिप)