बलौदाबाजार। मवेशियों को अवैध रूप से कत्लखाने ले जाने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार शाम बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने खैंदा नाला पुल के पास घेराबंदी कर बोलेरो गाड़ी रोकी। इसमें 5 आरोपी सवार थे। तलाशी में पता चला कि गाड़ी के पीछे 9 गायों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया है।
इस बारे में प्रार्थी मनीष चंद्राकर और अन्य ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोग आसपास के इलों से मवेशियों को इकट्ठा कर कत्लखाने ले जाने की फिराक में हैं। सूचना पर सिटी कोतवाली टीम ने एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से बोलेरो गाड़ी सहित 5 आरोपियों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार किया। मवेशियों को अमानवीय तरीके से ठूंसकर गाड़ियों में भरने की पुष्टि भी हुई है। मामले में जितेंद्र वर्मा (31), सुरेश कुमार पैकरा (40), आशीष कुमार पांडेय (19), प्रताप पैंकरा (22), प्रकाश पैकरा (19) के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी सिटी कोतवाली क्षेत्र में मगरचबा इलाके के रहने वाले हैं।