चार दशक बाद जनता के बीच बैठे रूपलाल साहू पर मुख्यमंत्री की
नजर पड़ी तो मंच पर बुलाया और भाव विह्ल होकर लगा लिया गले
अभनपुर। शनिवार 11 फरवरी को 43 साल बाद सही मायने में दो दोस्तों की भेंट-मुलाकात हो गयी। अरसे बाद जब दो दोस्तों का मिलन हुआ तो एक दूसरे के गले लग गये। ये नजारा देख वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने ताली बजाकर खुशी का इजहार किया। सभी के चेहरे पर खुशी आ गयी और दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया।
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभनपुर विधानसभा के तामासिवनी पहुंचे थे तभी उन्हें सामने जनता के बीच बैठे अपने मित्र रूपलाल साहू दिखायी दिये। चार दशक से भी अधिक समय के बाद मुख्यमंत्री ने अपने दोस्त को पहचान लिया उऩ्होंने तत्काल उन्हें अपने पास बुलाया।
Also read:मुख्यमंत्री बघेल के भेंट-मुलाकात अभियान में 25 वर्षाें से लंबित मामले का हुआ तुरंत निराकरण
करीब चार दशक बाद अपने दोस्त को सामने बैठा देख मुख्यमंत्री ने मंच में अपने पास बुलाकर गले लगा लिया और भाव विह्ल हो उठे। मुख्यमंत्री ने कहा आज 43 साल बाद मैं अपने मित्र से भेंट कर रहा हूं, जो मेरे रूम पार्टनर भी थे, आज वो गरियाबंद में प्रिंसिपल पद पर हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तामासिवनी को बहुत समय से जान रहा हूं।
राज्य शासन की योजनाओं का जमीनी स्तर
पर क्रियान्वयन जानने यहां आया हूं:बघेल
आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान अभनपुर विधानसभा के ग्राम तामासिवनी पहुंचे मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने ग्राम जनों से संवाद कर, तामासिवनी में नया कॉलेज खोलने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा की क्षमता बढ़ाकर 50 बिस्तर करने सहित अन्य घोषणाएं की।#BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/CWzTwh8Ir1
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 11, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन जानने के लिए मैं यहां पर आया हूं। उन्होंने किसानों से ऋण माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना में मिली किस्त के संबंध में पूछा, जिस पर सभी ने हाथ उठाकर एक स्वर में ‘हां’ जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना की किस्त विशेष अवसरों पर दी जाती है, ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से उसे उपयोग कर सकें।
Also read:भेंट-मुलाकात में पूरी हुई सभी की मांगे, कई सौगात दी मुख्यमंत्री बघेल ने
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार 11 फरवरी को सबसे पहले रायपुर जिले के ग्राम डंगनिया (चम्पारण) पहुंचे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में नागरिकों ने मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। चंपारण में मुख्यमंत्री बघेल ने किया महाप्रभु वल्लभाचार्य और चम्पेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए।
शासन की योजनाओं का हो साथ
तो चिंता की क्या बात
तामासिवनी में भेंट-मुलाकात के दौरान खोरबहरा साहू ने मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel को बताई अपनी समृद्धि की कहानी #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar
@RaipurDist pic.twitter.com/VSIsZrjBB4
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 11, 2023
उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की और इसके पश्चात उन्होंने भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बधाई भी दी। इस अवसर पर उन्होंने वन गमन परिपथ योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा क्रियान्वित राम वाटिका एवं अधोसंरचना विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
Also read:भेंट-मुलाकात के कई रंग,100 ट्रैक्टर पैरा दान करने वाले सुरगी के किसानों ने पेश की मिसाल
उन्होंने कहा कि राम वन गमन पथ को उत्कृष्ट बनाया जा रहा है। चंपारण को भी राम वन गमन पथ में जोड़ा गया है।
इस अवसर पर अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू भी उपस्थित रहे।
90 हजार रुपए का ऋण माफ हो गया, बताया विजय ने
समृद्धि की डगर में आगे बढ़ रहे किसान
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel को @RaipurDist के ग्राम तामासिवनी में किसान विजय साहू ने बताया कि उनका 90 हजार रुपये का कृषि ऋण माफ हुआ है।
उन्होंने 75 क्विंटल धान बेचकर सेकंड हैंड ट्रैक्टर खरीदा है। #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/dDBbthrE9E
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 11, 2023
मुख्यमंत्री से बात करते हुए विजय कुमार साहू ने बताया कि ऋण माफी के तहत उनका 90 हजार रुपए का ऋण माफ हुआ है। उन्होंने बताया कि मैं 75 क्विंटल धान बेच चुका हूं, सेकंड हैंड ट्रैक्टर भी खरीदा हूं। हरीश चंद्र साहू ने बताया कि मैनें सेकंड हैंड ट्रैक्टर भी खरीदा है, मेरी 9 एकड़ जमीन है। उसने बघेल से कहा कि जब से आपकी सरकार आयी है, तभी से खेती-किसानी का कार्य कर रहा हूं। पहले रेगहा देता था।
शासन की योजनाओं से किसानों के जीवन में आ रही खुशहाली
तामासिवनी के हरीश चंद्र साहू ने मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel को बताया कि उनका 1.15 लाख रुपये का कर्जमाफ़ हुआ है।
उन्होंने शानदार योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar
@RaipurDist pic.twitter.com/7G7tHqMmcJ
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 11, 2023
खोरबहरा राम साहू ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऋण माफी के तहत उनका एक लाख 50 हजार रुपए का कर्ज माफ हुआ है। उन्हें योजनाओं का नियमित लाभ मिल रहा है और उनके परिवार के सभी लोग खुश हैं।
मुख्यमंत्री बघेल से बात करते हुए शीला चंद्रा ने बताया कि वर्ष 2020 से गांव में गौठान की शुरुआत हुई है। 60 हजार रुपए का लोन लेकर वर्मी कंपोस्ट बनाने की शुरुआत की थी और अब तक 22 सौ क्विंटल खाद का उत्पादन कर चुके हैं, जिसके एवज में 70 हजार रुपए की आमदनी हुई है और एक लाख 45 हजार रुपए का बोनस शासन की ओर से मिला है। इस तरह से कुल 8 लाख 45 हजार रुपए का उन्हें मुनाफा हुआ है।
Also read:मंदिर और दरगाह में हाजिरी के साथ भूपेश ने शुरू किया भेंट-मुलाकात अभियान
मुख्यमंत्री बघेल से बात करते हुए ग्राम पंचायत रामपुर डंगनिया की हितग्राही ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में फुगड़ी खेल में भाग लिया था। जिसमें वह संकुल स्तर में प्रथम आई हैं। उन्होंने बताया कि गांव में गोबर खरीदी शुरू है, अब तक 12 हजार रुपए का गोबर भी बेच चुकी हूं और स्व सहायता समूह से जुड़कर भी कार्य कर रही हूं।
तामासिवनी में ये हुई घोषणायें
भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने तामासिवनी में की महत्वपूर्ण घोषणाएं #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar
@RaipurDist pic.twitter.com/mYpCmor5hH
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 11, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से बात करने के बाद ग्राम तामासिवनी में आयोजित भेंट-मुलाकात में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने ग्राम तामासिवनी में उप-स्वास्थ्य केंद्र हेतु नया भवन बनवाने, ग्राम पारागांव तथा चंपारण में उप-स्वास्थ्य केंद्र हेतु नया भवन बनवाने, ग्राम मिलाई में जिला सहकारी बैंक की शाखा की स्थापना करने और पटेवा से डोंगीतराई पिपरीद सोनसिल्ली मार्ग का चैड़ीकरण और मजबूतीकरण करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel द्वारा रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा के ग्राम तामासिवनी में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं :#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar
@RaipurDist pic.twitter.com/BKDcN3MK3b
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) February 11, 2023
इसी तरह भेलवाडीह-उपरवारा ग्रामीण मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण करने, ग्राम घोरमट्टी और तर्रा में पूर्व माध्यमिक शाला प्रारंभ करने, शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा की क्षमता 30 बिस्तर से बढ़ाकर 50 बिस्तर करने, ग्राम कुरु तथा ग्राम डोमा में नया उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने, ग्राम छटेरा (आरंग) में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, तामासिवनी में कॉलेज की स्थापना, गोबरा नवापारा मे मुक्तिधाम का निर्माण करने की घोषणा है।