जशपुर में दर्दनाक हादसा, सीएम ने दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कुनकुरी से लगे मयाली में बुधवार 15 फरवरी की शाम पत्थर खदान में हैवी ब्लास्टिंग से पार्क में घूमने गई किशोरी चपेट में आ गई और उसकी मौके पर मौत हो गई। पत्थर खदान से उड़कर आए पत्थर से किशोरी के सिर के परखच्चे उड़ गए।
Also read:रायपुर में राखड़ खुदाई के दौरान हादसा, दो महिला सहित एक युवक की मौत
मृत किशोरी कक्षा 12 वीं की छात्रा थी। जहां यह घटना हुई, उस पार्क का शुभारंभ 13 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था। जशपुर कलेक्टर ने मामले में संबंधितों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया है। उधर, इस मामले को सीएम बघेल ने गंभीरता से लेते हुए ठोस कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कुनकुरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली में पार्क के पास स्थित एक पत्थर खदान में बुधवार शाम हैवी ब्लास्टिंग की गई। हैवी ब्लास्टिंग के कारण उड़ा एक बड़ा पत्थर मयाली पार्क में घूमने आई किशोरी केश्वरी बाई के सिर में जा लगा। A teenager had come to visit the park, a stone fell from heavy blasting and killed her
पत्थर लगने से किशोरी के सिर के परखच्चे उड़ गए और उसकी मौके पर मौत हो गई। मृत किशोरी खटांगा गांव की निवासी थी और हायर सेकेंडरी स्कूल चरईडांड में 12 वीं की छात्रा थी। मयाली धार्मिक स्थल भी है। यहां स्कूल भी हैं, फिर भी चार पत्थर खदानों की स्वीकृति कैसे दी गई, इसका लोग पूर्व से विरोध भी करते रहे हैं।
Also read:नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को गला रेतकर मारा, सात दिनों में तीन की ले ली जान
एसपी डी.रविशंकर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधितों के खिलाफ एफआईआर की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। कलेक्टर ने दिया एफआईआर का आदेश- मामले को जशपुर कलेक्टर रवि मित्तल ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित ठेकेदार एवं खदान मैनेजर के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया है। कलेक्टर ने मामले में जांच कमेटी बनाई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद खदानों पर कार्रवाई होगी।
कुनकुरी मयाली के पास पत्थर खदान में हुई ब्लास्टिंग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गंभीरता से लिया है। उन्होंने जशपुर कलेक्टर को क्रशर मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज करने के साथ ही कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। संसदीय सचिव और कुनकुरी विधायक यूडी मिंज का कहना है कि, पत्थर खदान प्रबंधन की लापरवाही के कारण हैवी ब्लास्टिंग से यह बड़ा हादसा हुआ है।
वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर आंदोलन शुरू कर दिया है। ग्रामीण यहां की सभी पत्थर खदानों को बंद करने की मांग पर अड़े हैं।सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इसी पत्थर खदान को लेकर शिकायत भी की गई थी. इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे।
Also read:पत्नी और तीन बेटियों की जान लेने किया तलवार से ताबड़-तोड़ वार, एक बेटी की मौत
मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर रवि मित्तल ने कहा कि प्रभावित परिवार को जिला प्रशासन हर संभव सहायता करेगा। प्रभावित परिवार के परिजनों को 10 लाख मुआवजा दिया जाएगा। कलेक्टर ने खदान को सील करने के सख्त निर्देश दिए हैं।अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जॉच समिति भी गठित करने का निर्देश दिया गया है।