Amit Shah’s Bastar tour जगदलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं आज शाम अमित शाह जगदलपुर पहुंचेंगे । जगदलपुर के पास करणपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप हेड क्वार्टर में रुकेंगे अमित शाह सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे ।
Amit Shah’s Bastar tour: सीआरपीएफ महानिदेशक सुजोय थाओंस ने केंद्रीय गृहमंत्री के जगदलपुर पहुंचने से पहले प्रेस से चर्चा की और तैयारियों के बारे में बताया उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की तैनाती के बाद नक्सल घटनाएं कम हुई है विकास कार्यों में तेजी आई है स्कूल शुरू हो
ने से बच्चों का शिक्षा स्तर सुधार रहा है और बढ़ रहा है नक्सल भय से बंद बाजार खुल रहे हैं वर्तमान में ऑपरेशन प्लान जारी है।
read more: Earthquake In CG Breaking: छत्तीसगढ़ में महसूस हुए भूकंप के झटके, लोगों में बना दहशत का माहौल
Amit Shah’s Bastar tour: साथ ही स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर नक्सलियों को टारगेट करेंगे और अधिक से अधिक क्षेत्रों में नक्सली प्रभाव हटाकर शांति लाएंगे अमित शाह के आने से सीआरपीएफ समेत पुलिस व ग्रामीण भी उत्साहित हैं और उनके साथ नक्सल ऑपरेशन की बैठक और ऑपरेशन की जानकारी दी जाएगी।
सीआरपीएफ देश के सभी राज्यों में काम कर रही हैं. सबसे ज्यादा काम जम्मू-कश्मीर समेत बस्तर छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में तैनात है विकास का जो रुके हुए थे वह कार्य सीआरपीएफ के आने से होने लगे हैं।
इस दौरे पर अमित शाह भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे जहां चुनावी चर्चा होने की पूरी संभावना जताई जा रही है.