सीहोरः Pradeep Mishra ke Upay मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पंडित मिश्रा व्यापार में हो रहे नुकसान से बचने के उपाय बताते हुए नजर आ रहे हैं।
Pradeep Mishra ke Upay पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि अगर व्यापार ठप्प पड़ा हुआ है, कारोबार में नुकसान हो रहा है तो एक कांच की प्याली में कपूर के सात टुकड़े, फिटकरी के दो टुकड़े और खड़े नमक का एक टुकड़ा रख दें। इस टोटके को अपनाने के बाद आप देखेंगे कि आपका व्यापार दौड़ने लगेगा।
बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम के मठाधीश हैं और वे शिव महापुराण की कथा बताते हैं। देशभर में उनके करोड़ों फॉलोवर हैं जो ये दावा करते हैंकि पंडित प्रदीप मिश्रा के बताए उपाय से समाधान मिला है।
https://www.instagram.com/reel/Co05O4rgSTh/?utm_source=ig_embed&ig_rid=cdb63c8a-f970-488f-bb6a-d106fe990f4c