Unemployment allowance started in Chhattisgarh;छत्तीसगढ़ में आज से बेरोजगारी भत्ते की शुरुआत हो गई है, सीएम भूपेश बघेल ने इस योजना का आज शुभारंभ कर दिया है. वहीं इस दौरान उन्होंने चार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश सौंपा,चारों युवा रायपुर के हैं. इनमें दो गुढ़ियारी से, एक बोरिया रोड और एक मोवा का हैं. जिन युवाओं को स्वीकृति आदेश मिला है उनके नाम दीपक निषाद, कुनाल साहू, मुक्तेश्वरी और पूजा चंद्रवंशी है.
Unemployment allowance started in Chhattisgarh;आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट कर यह जानकारी दी थी.उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि 1 अप्रैल से हमारे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलना चालू हो जायेगा. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि यह बेरोजगारी भत्ता प्रदेश के युवाओं के विकाश में मिल का पत्थर साबित होगा और उन्हें शशक्त बनने में काफी मददगार साबित होगा.
Unemployment allowance started in Chhattisgarh;मुख्यमत्री के इस घोषणा के बाद कल तक पंजीयन कार्यालयों में काफी भीड़ लगनी ही शुरु हो गई थी जिसके बाद ये सूचना जारी की गई कि जिन युवाओं का पंजीयन 2 साल पुराना है केवल वही इसके पात्र होंगे.आपको बता दें कि बेरोजगारी भत्ता सरकार के चुनावी एजेंडे में मुख्य रूप से शामिल किया गया था, जिसे लेकर बीते कुछ महीने पूर्व प्रदेश की विपक्ष में बैठी बीजेपी ने काफी उग्र प्रदर्शन भी किया था. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित बीजेपी के कई बड़े नेता इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने थे और अपनी गिरफ्तारी भी दर्ज करवाई थी.