Amit Shah Bihar Tour Cancelled: केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह का बिहार दौरा रद्द हो गया है, बिहार के रामनवमी जुलुस में हुए हुडदंग को देखते हुए प्रशासन ने वहां धारा 11 को लागु कर दिया है. आपको बता दें, कि केन्द्रीय गृहमंत्री सम्राट अशोक की जयंती पर बिहार दौरे पर जाने वाले थे, जहां उनका पहला दौरा सासाराम जिले में होना था लेकिन उनकी सुरक्षा को देखते हुए लोकल पुलिस ने इसे अब स्थगित कर दिया है.वहीं प्रशासन द्वारा बस उन्हें नवादा में रैली करने की परमिशन दी गयी है.
Amit Shah Bihar Tour Cancelled: वहीं इस घटना पर पुलिस ने बताया कि इलाके में तनाव की स्थिति ना हो इसके लिए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.माना जा रहा है की गृहमंत्री अमित शाह देर रात तक पटना पहुचेंगे फिर यहाँ से वह नवादा के लिए रवाना होंगे. जहां वे वहां के जनसमूह को संबोधित करेंगे और उसके उपरांत वे कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं.
Amit Shah Bihar Tour Cancelled: आपको बता दें कि, 2024 में आगामी लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं जिसे देखते हुए अमित शाह बिहार दौरे पर हैं, पहले राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार थी जिसके मुख्यमंत्री नितीश कुमार थे .लेकिन जेडीयू से गठबंधन टूटने के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा है. वहीं इस दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है.अमित शाह के स्वागत में बीजेपी ने जगह-जगह पर उनके स्वागत के लिए बैनर और पोस्टर लगाये हैं. और बीजेपी के कार्यकर्ता काफी उत्साह में दिखाई दे रहे हैं.