बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले में एक बड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार कोरबा से रायपुर जा रही तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर एक कार पर पलट गई। इससे कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य दोस्तों को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा हैं कि कोरबा के दीपका कालोनी में रहने वाले गुप्ता परिवार के ये लड़के रायपुर जाने के लिए निकले थे। लेकिन बीच रास्ते में ही सड़क दुर्घटना हो गई। शिमगा पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक कोरबा के दीपका कालोनी निवासी जगन गुप्ता का 22 वर्षीय बेटा रजत गुप्ता अपने साथी साकेत गुप्ता और एक अन्य साथी के साथ रायपुर के लिए रवाना हुए। ये लोग राजधानी रायपुर में रविवार को आयोजित होने वाले परीक्षा के लिए दोनों युवक अपने साथी को लेकर रायपुर निकले थे। इसी दौरान रास्ते में शिमगा के पास एनएच 130 पर अचानक कार के सामने गाय आ गई। जिसे बचाने के लिए कार चला रहे साकेत ने गाड़ी को धीमा कर दिया। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रेलर का चालक अचानक कार की रफ्तार कम होने पर हड़बड़ा गया, और उसने ट्रेलर को सड़क के दूसरी तरफ डिवाइडर पर चढ़ा दिया। तेज रफ्तार ट्रेलर का डाला सामने कार पर जा पलटा।
इस भीषण सड़क हादसे में कार के पिछली सीट पर बैठे रजत कुमार गुप्ता की ट्रेलर के डाला और कोयला के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कार चला रहे साकेत गुप्ता और एक अन्य साथी को चोटें आई है। घटना के बाद आनन फानन में रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक रजत कुमार की मौत हो चुकी थी।