अंबिकापुर : सरगुजा जिले से एक बुरी खबर मिली है। जानकारी के अनुसार जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में में मछली मारने गए पिता की बेटी के साथ तालाब पार करते सम बीच में फंस गए, जिससे डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने आज पिता व बेटी के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार उदयपुर के ग्राम जरहाडीह निवासी रामू राम घर के पास तालाब में मछली पकड़ने गया। इस दौरान वह अपने तीन बच्चों को भी साथ लेकर गया था। गुरुवार शाम को तालाब पहुंचा रामूराम मछली पकड़ने के बाद घर के लिए वापस निकला। इस दौरान उसने अपने दो बच्चों को तालाब के किनारे-किनारे चलने कहा और खुद अपनी एक बेटी को कंधे पर बिठाकर तालाब पार करने लगा, जैसे ही वह बीच तालाब में पहुंचा तो कीचड़ में उसका पैर फंस गया और वह निकल नहीं पा रहा था। इस दौरान किनारे चल रहे बच्चे चीखने लगे लेकिन मौके पर कोई नहीं था। पिता के साथ तालाब में फंसी बेटी भी चिल्ला रही थी लेकिन कोई नहीं आया। देखते ही देखते पिता व बेटी डूब गए। गुरुवार को दोनों की काफी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला।
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल
इसके बाद आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने पिता व बेटी के शवों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मृतक के पांच बच्चे हैं। इसमें से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक का बड़ा लड़का भी नाबालिग है जो ईंट भट्टा में काम करता है। मृतक की पत्नी पहले की घर छोड़कर जा चुकी है। पिता की मौत के बाद चार बच्चों पर संकट आ गया है। वहीं इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।