हैदराबाद। IPL-16 में Mumbai Indians ने जीत की हैट्रिक लगा ली है। आईपीएल के शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद अब मुंबई ने बेहतर खेल खेलना शुरू कर दिया है। Mumbai Indians ने टूर्नामेंट के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से शिकस्त दी। जीत के हीरो कैमरन ग्रीन रहे, जिन्होंने फिफ्टी जमाई। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में मुंबई टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 192 रन बनाए थे। कैमरन ग्रीन ने 40 गेंदों पर 64 रन बनाए। उनके अलावा ईशान किशन ने 31 गेंदों पर 38 और तिलक वर्मा ने 17 गेंदों पर 37 रन बनाए। गेंदबाजी में मार्काे जानसेन ने 2 विकेट लिए।
इस 193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम 178 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया। हैदराबाद से मयंक अग्रवाल ने 41 गेंदों पर सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 16 गेंदों पर 36 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान एडेन मार्करम ने 22 रन बनाए। मुंबई के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट झटके। 193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम 178 रन ही बना सकी और 14 रनों से मैच गंवा दिया।
हैदराबाद की ओर से मयंक अग्रवाल ने 48 रन बनाए. क्लासेन ने 36 और कप्तान मार्करम ने 22 रन बनाए। मुंबई के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट झटके। अर्जुन तेंदुलकर और ग्रीन को 1-1 विकेट मिला। सनराइजर्स हैदराबाद ने 132 रनों पर छठा विकेट गंवा दिया है। पीयूष चावला ने हेनरिक क्लासेन को कैच आउट कराया। क्लासेन ने 16 गेंदों पर 36 रन बनाए। इसके बाद रिले मेरेडिथ ने मयंक अग्रवाल को शिकार बनाया। हैदराबाद टीम ने 72 रनों पर चौथा विकेट गंवा दिया। स्पिनर पीयूष चावला ने अभिषेक शर्मा को कैच आउट कराया, अभिषेक 2 रन ही बना सके। सनराइजर्स हैदराबाद ने 71 रनों पर तीसरा विकेट गंवा दिया है। कैमरन ग्रीन ने कप्तान एडेन मार्करम को कैच आउट कराया था।