रायपुर। आधुनिकीकरण के कारण रायपुर रेलवे स्टेशन में गुरुवार से मेगा ब्लॉक है। इसके के कारण यहां ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। रेलवे के अनुसार काम के चलते आज एक भी ट्रेनों का ठहराव रायपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं होगा। यह स्थिति बुधवार को भी रहेगी। उसके बदले उरकुरा स्टेशन में ट्रेनें ठहरेगी। इसके साथ ही रायपुर स्टेशन पर ट्रेनों की एंट्री बंद होने के साथ ही यहां से गुजरने वाली 29 ट्रेनों को उरकुरा स्टेशन पर रोका जाएगा। बताया गया कि रेलवे अधिकारियों ने उरकुरा स्टेशन का सर्वे करने के बाद ट्रेन को दो बार रोकने का निर्णय लिया है। यहां ट्रेन को दो बार रोकने के लिए हर गाड़ी का स्टॉपेज 2 मिनट से बढ़ाकर 5 से 7 मिनट तक किया जाएगा। इससे सभी यात्री चढ़-उतर सकेंगे।
ये ट्रेनें आज रहेंगी रद्द
– रायपुर-दुर्ग के बीच 8 मेमू स्पेशल रहेंगी कैंसिल।
– बिलासपुर-रायपुर, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल
– गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल
– टिटलागढ़-रायपुर मेमू स्पेशल और दुर्ग- विशाखापटनम।
ये ट्रेनें रायपुर से नहीं उरकुरा स्टेशन से चलेंगी
भोपाल-दुर्ग अमरकंटक, हावड़ा-मुंबई मेल, कोरबा-अमृतसर, हावड़ा-मुंबई, बिलासपुर-तिरुनेलवेली, रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी, पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई गीतांजलि, दरभंगा-सिकंदराबाद, बिलासपुर-भगत की कोठी, बिलासपुर इतवारी एक्सप्रेस, टाटा-इतवारी, कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस,सूरत-पूरी एक्सप्रेस, कुर्ला- कामाख्या, इंदौर-पूरी, दुर्ग – निज़ामुद्दीन, इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस, नागपुर-बिलासपुर, गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, दुर्ग-हटिया स्पेशल, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, बीकानेर-बिलासपुर, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस और मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस को उरकुरा में रोका जाएगा।
ये ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर जाएगी। इस गाड़ी का उरकुरा स्टेशन में अस्थायी ठहराव रहेगा।
-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर -जबलपुर -कटनी होकर चलेगी।
-दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस गोंदिया -जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस कटनी -जबलपुर -गोंदिया होकर चलेगी।
-कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड- सम्बलपुर -टिटलागढ़ होकर चलेगी।
-विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन विजयवाड़ा -बल्हारशाह-नागपुर होकर चलेगी ।
-बिलासपुर- तिरुपति एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड-सम्बलपुर-टिटलागढ़ होकर चलेगी।
– सूरत-पूरी एक्सप्रेस उरकुरा-बिलासपुर-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।