Oppenheimer Movie Leak: हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘ओपनहाइमर’ ( Oppenheimer) विवादों में घिर गई है। विवाद की वजह है फिल्म में दिखाया गया एक सेक्स सीन, जिसमें फिल्म के मुख्य अभिनेता क्रिस्टोफर नोलन भगवद गीता पढ़ते नजर आ रहे हैं।
Read More : हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे धंधा, कई आपत्तिजनक सामान बरामद
इस सीन से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। लोग इस सीन को सोशल मीडिया पर शेयर कर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वे ना केवल फिल्म पर भड़ास निकाल रहे हैं, बल्कि इस सीन के साथ फिल्म को पास करने के लिए सेंसर बोर्ड को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC ने इस सीन के साथ फिल्म को रिलीज की इजाजत कैसे दे दी।
Read More : किसी और के साथ इश्क लड़ा रही थी मां, बेटे को पता चलते ही कर दिया ये कांड, जानकर हो जाएंगे हैरान
‘Oppenheimer’ के सीन पर ऐसे भड़के लोग
एक इंटरनेट यूजर ने फिल्म के सेक्स सीन पर रिएक्शन देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, “सेंसर बोर्ड ने ‘ओपनहाइमर’ से गाली-गलौज वाले शब्द हटा दिए, लेकिन उस सीन की अनुमति दे दी, जिसमें लीड एक्टर सेक्स करते हुए भगवद गीता पढ़ रहा है। सेंसर बोर्ड को हिंदू धर्म की बुराई से कोई दिक्कत नहीं है। याद रहे कि उन्होंने ‘आदिपुरुष’ में भी बकवास की अनुमति दी थी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हिंदू ओपनहाइमर में भगवद गीता के उल्लेख का जश्न मना रहे हैं, लेकिन वे भगवद गीता के अपमान से नाराज और हैरान हैं। सेक्स करते वक्त पवित्र श्लोकों का उल्लेख करना अपमानजनक और रेसिस्ट है।”
क्रिस्टोफार नोलन की पहली फिल्म, जिसमें सेक्स सीन
ओपनहाइमर क्रिस्टोफार नोलन की पहली फिल्म है, जिसमें सेक्स सीन को शामिल किया गया है। कहा जा रहा है कि डायरेक्टर को यह फिल्म के लिहाज से बेहद जरूरी लगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ओपनहाइमर के लिए एक्ट्रेस सीलियन मर्फी ने गीता का पाठ किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि यह उन्हें काफी इंस्पायरिंग लगी थी। बता दें कई फिल्म की कहानी साइंटिस्ट रॉबर्ट ओपनहाइमर की जिंदगी पर बेस्ड है। बताया जाता है कि रॉबर्ट हिंदू ग्रंथों में काफी रुचि रखते थे। फिल्म के निर्माताओं ने इसी को ध्यान में रखते हुए फिल्म में भगवद गीता का उल्लेख किया है।