नई दिल्लीः Assembly Elections 2023 Date : चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा. वहीं राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी. मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होगा. वहीं तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. राजनीतिक जानकार इन्हें सत्ता का सेमीफाइनल बता रहे हैं.
इधर, चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां अब भी जीत का दम भरने लगी है। देश भर के राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी जहां सरकार बनाने का दावा कर रही है। वही औवेसी भी इस घमासान में पीछे नहीं है। तो चलिए जानते हैं नेताओं ने क्या-क्या कहा-
पूरी ताकत से लड़ेंगे चुनाव: केजरीवाल
Assembly Elections 2023 Date : पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए तारीखें सामने आ गई हैं. आम आदमी पार्टी (आप) राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ रही है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम अपनी पूरी ताकत के साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी बहुमत से बनाएगी सभी राज्यों में सरकार: जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव आयोग के जरिए विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी भारी बहुमत से सभी राज्यों में सरकार बनाएगी. आने वाले पांच सालों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से हम काम करेंगे.
केसीआर फिर सत्ता में लौटेंगे: ओवैसी
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है तेलंगाना और राजस्थान में होने वाले चुनाव की तारीखें सामने आ गई हैं. हमने राजस्थान के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. तेलंगाना के लिए भी जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम इस चुनाव में कोशिश करेंगे कि अल्पसंख्यकों और दलितों का राजनीतिक नेतृत्व बढ़े. हमें उम्मीद है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर एक बार फिर से सत्ता में लौटेंगे. आईएमआईएम और केसीआर की पार्टी बीआरएस तेलंगाना में गठबंधन में हैं.