छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इसके पहले देश के कई न्यूज पोर्टल ने अपना अपना एग्जिट पोल किया है. एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि राज्य में कांग्रेस को बढ़त तो मिलेगी लेकिन यहां टक्कर कांटे की है यानी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी भी बहुत पीछे नहीं है. आइए विस्तार से जानते हैं क्या कहता है छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल…
पोल के मुताबिक सत्तारूढ़ कांग्रेस को विधानसभा की 90 में से 41-53 सीटें मिल रही हैं. यानी कि कांग्रेस को बढ़त मिल रही है लेकिन सीटों का आंकड़ा पिछले बार से घटता दिख रहा है. वहीं, बीजेपी भले पिछड़ती हुई नजर आ रही है लेकिन 2018 के मुकाबले उसकी सीटें बढ़ती नजर आ रही हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 36 से 48 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 0-4 सीटें जा सकती हैं.
छत्तीसगढ़ का EXIT POLL
स्रोत- सी वोटर
छत्तीसगढ़
कुल सीट- 90
बीजेपी-36-48
कांग्रेस-41-53
अन्य -0-4
छत्तीसगढ़ EXIT POLL: Matrize सर्वे के मुताबिक
भाजपा- 36-42
कांग्रेस- 44-52
अन्य- 0-2
छत्तीसगढ़ EXIT POLL: चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक
भाजपा- 33 (+-8)
कांग्रेस- 57 (+-8)
अन्य- 0 (+-3)
छत्तीसगढ़ EXIT POLL: C वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक
भाजपा- 36-48
कांग्रेस- 41-53
अन्य- 0-4
छत्तीसगढ़ EXIT POLL: CNX का एग्जिट पोल
भाजपा- 30-40
कांग्रेस- 46-56
अन्य- 3-5
छत्तीसगढ़ EXIT POLL: एक्सिस माई इंडिया सर्वे के मुताबिक
भाजपा- 36-40
कांग्रेस- 40-50
अन्य- 1-5