छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट देवेंद्र यादव से मिलने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे हैं। भिलाई नगर विधायक की गिरफ्तारी के बाद लगातार कांग्रेस एग्रेसिव मोड में है। सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के प्रभारी सचिव विजय जांगिड़, PCC चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी जेल पहुंचे हैं।
इससे पहले मंगलवार (20 अगस्त) को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष महंत समेत कांग्रेसी विधायक भी देवेंद्र यादव से मिलने पहुंचे थे। इसी दिन देवेंद्र यादव की रिमांड 7 दिन के लिए बढ़ाई गई थी। उन्हें बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया है।
वहीं विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ NSUI कार्यकर्ता रायपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पुलिस के बड़े अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद SDM के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
मुलाकात के बाद सचिन पायलट की प्रमुख बातें
- बलौदाबाजार में जो हिंसा हुई उसे नियंत्रण करने में सरकार प्रशासन नाकाम रहे। सतनामी समाज, दलित समाज, आदिवासी समाज के लोगों का न सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है। जो हिंसा हुई उसकी जांच करने के लिए जो कदम उठाए जाने चाहिए थे उसके बजाय कांग्रेस को टारगेट करने का काम किया।
- लगातार दूसरी बार जीते हुए विधायक नौजवान साथी देवेंद्र यादव जी को इस तरह अरेस्ट किया गया। जबकि वे पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहे थे। बिना तथ्य के, बिना प्रमाण के उनके ऊपर तमाम तरीके की धाराएं लगाई गई। जबरदस्ती जेल में रखा गया है यह बहुत गलत उदाहरण सरकार पेश कर रही है।
- समाज की जो भावना आहत हुई उसको समझने में सरकार कामयाब नहीं है। देवेंद्र यादव प्रदर्शन के दौरान सिर्फ अपना समर्थन देने गए थे। प्रशासन को कोई अंदेशा नहीं था कि इतनी बड़ी हिंसा होगी। अब इसके बाद कांग्रेस के विधायक को टारगेट किया जा रहा है। इसके खिलाफ हम पूरा संघर्ष करेंगे।
राजीव भवन में आंदोलन की रणनीति
छत्तीसगढ़ कांग्रेस 24 अगस्त को देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदेशभर में मोर्चा खोलने की तैयारी में है। प्रदर्शन में पायलट भी शामिल हो सकते हैं। इससे पहले पायलट विधानसभा घेराव में भी शामिल हुए थे। 20 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा था कि, इस अन्याय के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे और आने वाले दिनों में राज्यपाल से भी मिलेंगे।
जेल में मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने राजीव भवन में बैठक ली। बैठक में आने वाले दिनों में कांग्रेस के होने वाले आंदोलन को लेकर चर्चा की गई। देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी के आंदोलन को लेकर भी बैठक में बातचीत हुई।
इंटेलिजेंस फेल हुआ, नाकामी छिपा रही सरकार- कांग्रेस
इस मामले में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, शिव डहरिया ने कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि, BJP ने बदले की भावना से देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की। उनका प्रदर्शन में जाना ही गुनाह हो गया। वहीं पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने BJP की तुलना अंग्रेजों से की।
डहरिया ने कहा कि,BJP सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए ऐसे गिरफ्तारी कर रही है। अमर गुफा में जैतखंभ को काटने का काम किया गया, समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन प्रशासन ने जांच नहीं की। जब प्रदर्शन हुआ तो सरकार का इंटेलिजेंस फेल हो गया। सरकार की साजिश को कांग्रेस बेनकाब करेगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी।
समाज के 80% लोग गुरु प्रथा बंद करना चाहते हैं-डहरिया
डहरिया ने कहा कि, गुरु घासीदास जी के वंश में पैदा होने से ही कोई गुरु नहीं हो जाता। बाबा गुरु घासीदास जी ही सतनामी समाज के असली गुरु हैं, सतनामी समाज के 80% लोग गुरु प्रथा बंद करना चाहते हैं। सतनामी समाज पूरी तरह एक है, गुरु लोग अवसरवादी हैं, कांग्रेस सरकार थी तो कांग्रेस में थे, चुनाव आया तो BJP में चले गए।
नागपुर से आए लोगों की जांच क्यों नहीं- उमेश पटेल
खरसिया विधायक उमेश पटेल ने रायगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उनका कहना था कि बलौदा बाजार कांड में नागपुर से भी आए 250 से अधिक लोग शामिल थे, उनकी जांच क्यों नहीं की जा रही है। धरना प्रदर्शन को कलेक्टर से अनुमति दिलाने वाला और रैली में आने वाले हजारों लोगों के लिए भोजन, मंच और बाकी व्यवस्था करने वाला कौन था। इतनी बड़ी घटना के बाद भडकाऊ भाषण देने वाले की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।
पूर्व मंत्री ने कहा कि बलौदाबाजार के मामले में साय सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है। भाजपा को कुछ मुद्दा नहीं मिल रहा है तो कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।