रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रायपुर दौरे से पहले प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों ने बैठक की। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शुक्रवार हुई इस बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में इस दौरान सदस्यता अभियान समेत कई मुद्दों को लेकर व्यापक चर्चा हुई।
इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री पवन कुमार साई, संभाग प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश महामंत्री उपस्थित रहे।
बता दें कि, अमित शाह का आज रायपुर आगमन होने वाला है। शाह अपने इस छत्तीसगढ़ दौरे पर नक्सल समस्या को जड़ से खत्म करने को लेकर खाका तैयार करने और उसपर अमल करने को लेकर दिशा निर्देश दे सकते हैं। शाह इसके अलावा 7 राज्यों के कई बड़े अधिकारियों की बैठक भी लेने वाले हैं।
शाह के दौरे से पहले दो बड़े नक्सली कमांडरों ने किया सरेंडर
गौरतलब है कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज पहला दिन है। शाह के आगमन को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में फोर्स अलर्ट पर है। इस दौरान बस्तर के सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. माओवादियों के दो लाल लड़ाकों ने हथियार डाले हैं। जिससे पीएलजीए को बड़ा नुकसान हुआ है। PLGA बटालियन नंबर 1 में सक्रिय रहे 2 हार्डकोर नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के सामने सरेंडर किया है। दोनों माओवादियों के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 16 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।