राज्य सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने बच्चन से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति पर की चर्चा
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से राज्य सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने सुप्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन को रायपुर आने का न्यौता दिया है।
द्विवेदी ने 19 अक्टूबर बुधवार को मुंबई में सिने अभिनेता बच्चन से केबीसी के सेट पर सौजन्य मुलाकात की।
उन्होंने बच्चन को छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा पहनाया और यहां की फिल्म नीति पर चर्चा की। द्विवेदी ने उन्हें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न जनोन्मुखी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की ओर से राज्य सरकार के सलाहकार श्री @meGauravDwivedi ने श्री @SrBachchan को छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा पहनाकर रायपुर आने का न्यौता दिया।
उन्होंने श्री बच्चन को छत्तीसगढ़ फिल्म नीति व राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी।#Chhattisgarh pic.twitter.com/3IKfZ62l57
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 19, 2022
पहली बार आए थे केबीसी
की शूटिंग के लिए
अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति-8’ की शूटिंग के लिए 8 साल पहले 28 सितंबर 2014 को छत्तीसगढ़ आए थे। तब उन्होंने रायपुर की खूबसूरती से बेहद प्रभावित होकर ट्वीटर पर जमकर तारीफ की थी।
अपने करोड़ों फैंस से उन्होंने रायपुर घूमने के लिए समय निकालने की अपील भी की थी। उन्होंने ट्विट में कहा था-रायपुर… खूबसूरत और शांत शहर।
घूमने और एंजॉय करने के लिए यहां कई जगह हैं। इनका दीदार करने के लिए समय जरूर निकालिए।
T 1626 – Off and on way to Raipur for the 'KBC in your Town' .. entire day of rehearsals .. tomorrow 'the DAY' !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 27, 2014