नई दिल्ली : Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेगी। बजट में शेयर बाजार को प्रभावित करने वाले कई ऐलान हो सकते हैं। इस बजट में टैक्स से लेकर इनकम बढ़ाने पर फोकस रह सकता है। कई एक्सपर्ट उम्मीद लगा रहे हैं कि कैपिटल गेन टैक्स को लेकर सरकार कुछ अनाउंसमेंट कर सकती है। अगर सच में बजट में कुछ ऐसा होता है तो कल शेयर बाजार में भारी उतार या चढ़ाव हो सकता है।
दूसरी ओर, आर्थिक सर्वेक्षण में शेयर बाजार में रिटेल इन्वेस्टर्स और F&O ट्रेडर्स के नुकसान पर प्रकाश डाला गया। आर्थिक सर्वेक्षण 2024 में कहा गया कि रिटेल इन्वेस्टर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। साथ ही शेयर बाजार में सट्टेबाजी की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिससे लोगों को तगड़ा नुकसान हो रहा है। इकोनॉमिक सर्वे में सरकार की तरफ से ऐसा जिक्र बजट में शेयर बाजार के लिए कुछ खास ऐलान की उम्मीद जता रहा है।