मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने के बाद सभी को मतगणना का इंतजार है। बता दें कि कल यानि 3 दिसंबर को चार राज्यों के चुनाव परिणाम आएंगे। वहीं, केवल मिंजोरम में ही 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को मतगणना होगी। इसी बीच मतगणना के कुछ घंटे पहले राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी ने अपने पार्टी नेता सुमित सिंह जहाजी को निष्कासित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बसपा नेता सुमित सिंह जहाजी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे, जिसकी सूचना मिलते ही उन्हे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बता दें कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। राजस्थान में नई सरकार को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी कई तरह के अनुमानों की चर्चा हो रही है। ऐसे में कुछ दिन पहले फलोदी सट्टा बाजार से राजस्थान में इस बार बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है।