राजनांदगाव। छुईखदान क्षेत्र के रश्मिदेवी जलाशय छिंदारी बांध के पास तेंदूपत्ता भरने जा रहे मालवाहक के खाई में पलटने से वाहन चालक सहित इसमें सवार तीन लोगाें की मौत हो गई। वहीं 7 मजदूर घायल हो गए हैं। मालवाहक छिंदारी बांध होते बकरकटटा इलाके में तेंदूपत्ता भरने जा रहा था। घटना छिंदारी बांध के कुछ दूर पहले घटी। चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खोने के बाद हादसा होने की जानकारी सामने आई है। वाहन तेज रफ्तार में अनियंत्रित होने के चलते पहले पेड़ से टकराया फिर खाई की ओर पलट गया।
पुलिस के अनुसार बालोद जिला के भरदाकला व बोडेना गांव के 10-12 मजदूर मालवाहक में तेंदूपत्ता भरने खैरागढ़ जिले के बकरकट्टा आ रहे थे। छिंदारी जलाशय के पास तेज रफ्तार मालवाहक अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकरा कर खाई में गिर गया।
घटना में वाहन में दबने से मालवाहक चालक राजेश पिताअर्जुन साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम भरदाकला जिला जिला बालोद, मजदूर मंगल चंद साहू पिता बलदेव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भरदाकला व टीकू धनकर पिता सुरेश धनकर उम्र 31 वर्ष निवासी भरदाकला की मौके पर मौत हो गई है। वहीं वहीं मजदूर बोडेना निवासी 21 वर्षीय योगेश साहू व 21 वर्षीय सितलेश पटेल गंभीर रुप से घायल हैं। दोनों घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
वहीं पांच अन्य मजदूर दिलीप पिता बलदेव साहू उम्र 21 वर्ष निवासी भरदाकला, ओमकार पिता नोहर साहू उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बोडेना, शैलेश पिता शिवम साहू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बोडेना, खोमेश्वर पिता कोमल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बोडेना, राहुल पिता प्रकाश साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बोडेना को मामूली चोटें आई हैं। इनका इलाज छुईखदान अस्पताल में जारी है। वाहन के नीचे खाई में गिरने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। इसमें सवार मजदूरों में बचाव को लेकर चीख-पुकार मच गई।