अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा छत्तीसगढ़ संभलकर जाएं, विदेश मंत्रालय से लेनी होगी अनुमति…

रायपुर। अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए छत्तीसगढ़ सहित छह से ज्यादा राज्यों में नहीं जाने की सलाह दी है। साथ ही जरूरी होने पर ही संभलकर यात्रा पर जाने और इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय को देने कहा गया है।
जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के साथ ही पूर्वी महाराष्ट्र, उत्तरी तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मेघालय और ओडिशा में नक्सलियों के कई संगठन सक्रिय हैं। अमरीका ने अपने नागरिकों से कहा है कि उक्त राज्यों के अंदरूनी इलाकों में जाने से परहेज करें।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान
ये है अमृत काल? अमरीकी ने अपने नागरिकों से भारत के छह राज्यों में यात्रा न करने की चेतावनी जारी की है। इसमें हमारा छत्तीसगढ़ भी शामिल है। प्रधानमंत्री जी की अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से दोस्ती का ऐसा सिला?
सीएम के मीडिया सलाहकार ने कहा
अपने पूरे इतिहास में कांग्रेस की ऐसी दयनीय हालत कभी नहीं थी। ऐसा लगता है कि कांग्रेस की पूरी राजनीति अब अमरीका आधारित प्रॉपगैंडा पर निर्भर रह गई है। कांग्रेस का काम केवल ट्रम्प का संघर्षविराम से संबंधित ट्वीट गिनना रह गया है।
Leave a comment
Leave a comment