Amul Milk Prices Hike: 1 अप्रैल से नये वित्त वर्ष का प्रारंभ हो गया है. जिसके शुरू होने से ही लोगों के जेब में तगड़ा असर पड़ा है. दिन की शुरुआत चाय से होती है जिसके लिए दूध के रेट में एक बार फिर इज़ाफा कर दिया गया है. यह झटका देश में दूध की बड़ी कंपनी अमूल ने अपने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. तो चलिए जानते हैं किस राज्य में कितने रूपये की हुई है बढ़ोत्तरी….
read more: IPL 2023: धोनी के पैरों में गिरे अरिजीत सिंह, बॉलीवुड में भी बोलती है माही की तूती
आज से लागू हुई सभी नई दरें:
Amul Milk Prices Hike: अमूल दूध ने नये वित्त वर्ष में अपने दूध की कीमत में 2 रुपए का इजाफा किया है. कामनी ने गुजरात में 2 रुपए प्रति लीटर कर दिया है ये दरें आज यानि 1 अप्रैल से ही शुरू हो चुकी है. और केवल दूध ही नहीं तमाम सामानों में भि जिसमें बढ़ोत्तरी की गई है वो आज से शूरू हो चुकी है.
read more: IPL Opening Ceremony: आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने बाधां समां, जमकर झूमे फैंस
Amul Milk Prices Hike: अमूल दूध में इस बढ़ोत्तरी के बाद गुजरात में दूध के दाम 3 से 4 फीसदी तक महंगे हो गए हैं. गुजरात की सबसे बड़ी डेयरी यूनियन गुजरात कॉरपोरेशन मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) ने अमूल दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर के इजाफे का फैसला किया था. बता दें यह बढ़ोत्तरी अमूल दूध के सारी वैरायटी पर लागू हो चुकी है.
read more: IPL 2023: मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, कॉनवे को आउट कर पूरे किए 100 आईपीएल विकेट