नई दिल्ली। Ayushman Card Online Registration : केंद्र की योजनाओं के से एक योजना आयुष्मान योजना भी है। जिसके तहत लोगों को फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है। आयुष्मान योजना में अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को विशेष लाभ देने की घोषणा हो चुकी है। जिसके लिए आज से इनकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आयुष्मान भारत मध्य प्रदेश के पोर्टल के अतिरिक्त अस्पतालों के आयुष्मान केंद्रो में अपना पंजीयन करा सकते हैं। जो बुजुर्ग पहले से योजना में शामिल हैं, उनका भी अलग से पंजीयन कराया जाएगा, ताकि वर्ष में अतिरिक्त पांच लाख रुपये के उपचार की सुविधा का उन्हें लाभ मिल सके।
Ayushman Card Online Registration : बता दें कि मध्यप्रदेश में 30 लाख बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पंजीयन प्रारंभ कर दिये गये है। आयुष्मान भारत मध्य प्रदेश के पोर्टल के अतिरिक्त अस्पतालों के आयुष्मान केंद्रो में आप अपना पंजीयन करा सकते हैं। आयुष्मान योजना के तहत आयकर की परिधि में आने वाले 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी योजना में शामिल हो सकेंगे। साथ ही पहले से सम्मिलित इस उम्र के बुजुर्गों को वर्ष में पांच लाख रुपये तक के अतिरिक्त उपचार की सुविधा रहेगी। वृद्धावस्था के हिसाब से बीमारियों के नए पैकेज भी जोड़े जाएंगे।
आयुष्मान भारत योजना क्या है ?
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। इसमें 1350 बीमारियों का फ्री में इलाज किया जाता है। इसमें योजना का लाभ ले रहेलाभार्थी को हर वर्ष 5 लाख रुपये का राशि दी जाती है। अर्थात् योजना के अंतर्गत आऩे वाले 1350 बीमारियों का इलाज का खर्च सरकार द्वारा दिया जाता है।
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन अप्लाई के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां पर विशेष जानकारी के आधार पर पात्रता को चेक करना होगा।
इसके बाद केवाईसी करने के लिए अपने नाम के सामने क्लिक कर देना होगा।
अब अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर को एंटर करें तथा ओटीपी से वेरीफाई करें।
इसके बाद आवेदक का पासवर्ड साइज फोटो लाइव क्लिक करके अपलोड करना होगा।
अब कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भरने होगी इसके बाद केवाईसी होने पर आपका आयुष्मान कार्ड जारी करवा दिया जाएगा।
इस प्रकार से आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन के समय चाहिए ये दस्तावेज
आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
राशन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
एक मोबाइल नंबर