रायपुर। अगले महीने जून में 11 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इसमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय-क्षेत्रीय त्योहारों के साथ ही 4 शनिवार एवं 5 रविवार के शासकीय अवकाश भी शामिल हैं। यह अवकाश 1 जून (रविवार) को साप्ताहिक, 7 जून (शनिवार) को बकरीद (ईद उल-अज़हा), 8 जून (रविवार) 11 जून (बुधवार)- संत गुरु कबीर जयंती, 14 जून ( दूसरा शनिवार), 15 जून (रविवार) 22 जून (रविवार) 28 जून ( चौथा शनिवार) 29 को रविवार और बकरीद को देखते हुए तीन दिन का लॉंन्ग वीकेंड मिलेगा। बता दें कि 6 जून को केरल में बकरीद के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 7 जून को पूरे देश में और 8 जून को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा।