छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से अवैध कब्जा कर दुकान चलाने वालों के खिलाफ निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। प्रदेश में राजधानी रायपुर ही नहीं सभी शहरों में निगम का बुल्डोजर सरपट दौड़ रहा है। इसी कड़ी में रविवार सुबह भी भिलाई सुपेला के संडे मार्केट में कार्रवाई की गई है। यहां अवैध कब्जा कर संचालित की जा रही दुकानों पर कार्रवाई की गई।
Bulldozer Action on Sunday Market मिली जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह निगम प्रशासन की ओर से अवैध कब्जा कर दुकान चला रहे व्यपारियों को नोटिस दिया था। इसके साथ ही खुद विधायक रिकेश सेन ने भी सभी व्यापारियों को अवैध कब्जा मुक्त करने की चेतावनी दिए थे। बावजूद इसके व्यापारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी। अंतत: प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा और आज सुबह-सुबह ही अवैध कब्जा कर दुकान चला रहे व्यापारियों से कब्जा मुक्त कराया गया।
गौरतलब है कि बीते दिनों राजधानी रायपुर, दुर्ग, जशपुर, रायगढ़ सहित प्रदेश के कई शहरों में निगम की ऐसी कार्रवाई देखने को मिली थी। राजधानी रायपुर में निगम की टीम ने महापौर एजाज ढेबर के वार्ड में अवैध कब्जा कर बनाए गए दुकान पर बुल्डोजर चला दिया था।