रायपुर । महादेव बेटिंग ऐप को लेकर लगे आरोपों पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘ये लोग सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकते इसलिए ईडी और आईटी के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी पूछ रहे हैं कि दुबई वालों से क्या संबंध है? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दुबई वालों से आपके क्या संबंध हैं?’
बघेल ने कहा, ‘लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? यह गिरफ्तारी करना भारत सरकार का कर्तव्य है। महादेव ऐप बंद क्यों नहीं हुआ था? ऐप बंद करना भारत सरकार का कर्तव्य है। मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि आपकी डील क्या है? अगर डील नहीं हुई है तो ऐप बंद क्यों नहीं कर रहे हैं?’
बघेल ने कहा, ‘भाजपा मुझसे सबसे ज्यादा डरी हुई है और इसी वजह से वे मुझ पर आरोप लगाकर मुझे बदनाम करना चाहते हैं। हिमंता बिसवा सरमा और अजित पवार पर आप(भाजपा) आरोप लगाते थे लेकिन जब वह आपकी पार्टी में आ जाते हैं तो सब मोदी वॉशिंग पाउडर से धुलकर साफ सुथरे हो जाते हैं।’