रायपुर । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है। स्मृति इरानी ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल ने ऑनलाइन बैटिंग एप के घोटाले में अहम भूमिका निभाई है।स्मृति इरानी के आरोपों पर अब सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। सीएम बघेल ने कहा कि ये सब चुनाव जीतने के लिए बदनाम करने की कोशिश है। महादेव बैटिंग ऐप के साथ भाजपा वालों की डील हुई है।
भाजपा को कोई शर्म नहीं है। केंदीय मंत्री स्मृति ईरानी आप जिनपर आरोप लगा रहे है। जो जांच करवाते है और जांच के बाद आपकी पार्टी में आने के बाद सब मोदी वाशिंग पाउडर से धूल जाते है। सब साफ सुथरा हो जाता है।छत्तीसगढ़ में ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है और यह बदले की राजनीति है। जयराम ने कहा कि भूपेश बघेल पर झूठे आरोप केवल इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि भाजपा चुनाव हार रही है।