BJP President: विधानसभा और आगामी लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने 23 मार्च गुरुवार को चार राज्यों में महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव किए. जिसके तहत पार्टी ने बिहार , राजस्थान, ओडिशा और दिल्ली के अध्यक्षों में बदलाव कर दिया गया है.
BJP President:
बिहार विधान परिषद में इसके तहत पार्टी के नेता सम्राट चौधरी को अध्यक्ष नियुक्त किया है.
राजस्थान इकाई की जिम्मेदारी चितौड़गढ़ से सांसद चंद्र प्रकाश जोशी (सीपी जोशी) को सौंपी गई.
ओडिशा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता मनमोहन सामल को राज्य इकाई के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को प्रोन्नत करते हुए प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया.
इन नियुक्तियों को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दी है और यह तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.