रायपुर। एक्ट्रेस अदा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें वे छत्तीसगढ़ी गाने ‘रईपुर के गोलबाजार’ पर थिरकती नजर आ रही हैं। उन्होंने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनकी मासूमियत भरी अदाएं और क्यूट एक्सप्रेशंस फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं।
अदाह का यह देसी अंदाज खासकर छत्तीसगढ़ के दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, लेकिन इसके चाहने वाले सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं हैं, देशभर से उन्हें ढेरों लाइक्स और तारीफों भरे कमेंट्स मिल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ी म्यूजिक और लोक संस्कृति को इस तरह बॉलीवुड स्टार का प्रमोशन मिलना फैंस के लिए भी गर्व की बात बन गई है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग कंटेंट बन चुका है।