रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मूल विज्ञान केंद्र (सीबीएस) में पंचवर्षीय एकीकृत एमएससी पाठ्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई प्राप्तांक सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। गणित व जीवविज्ञान समूह में अनारक्षित-9 सीट निर्धारित है। इस प्रकार गणित समूह में 20 व जीवविज्ञान समूह में 20 सीटों में प्रवेश दिया जाएगा।
प्रवेश के लिए काउंसलिंग सह प्रवेश 17 जून से शुरू हो जाएगी। काउंसलिंग संबंधी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। काउंसलिंग में 17 जून को जीवविज्ञान, गणित की अनारक्षित सीटों का प्रवेश और 19 जून को जीवविज्ञान, गणित की आरक्षित सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
काउंसलिंग में मूल विज्ञान केंद्र में अभ्यर्थी का स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रवेश के समय सभी मूल दस्तावेज, फोटो एवं पहचान पत्र व दस्तावेजों की दो सेट छाया प्रति लाना अनिवार्य है। काउंसलिंग में उपस्थित रहने वाले प्रतिभागियों को ही प्रतीक्षा सूची में शामिल किया जाएगा।
जानें क्या रहा कट-ऑफ अंक
कैटगिरी कटऑफ
पीसीएम अनारक्षित 65
पीसीएम ओबीसी 69
पीसीएम एसटी 44
पीसीएम एससी 52
पीसीबी अनारक्षित 82
पीसीबी ओबीसी 89
पीसीबी एसटी 46
पीसीबी एससी 62