कवर्धा: छत्तीसगढ़ में आज बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. सभी तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए थे, वहां से लौटते वक्त पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 मजदूर घायल हैं. इसमें 14 महिलाएं एवं एक पुरुष हैं. सभी मृतक सेमरहा गांव के रहने वाले हैं. यह घटना कुकदूर थाना के बाहपाली की है.
कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई है. पिकअप वाहन के गहरे खाई में गिरने से पिकअप में सवार 15 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. सभी ग्रामीण रुख्मीदादर से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस सेमहरा गांव लौट रहे थे. इस दौरान अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई.
पिकअप में 40 लोग सवार थे. इस हादसे में 15 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. वहीं 10 से अधिक गंभीर हैं, जिनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा रायपुर से कवर्धा के लिए रवाना हो गए हैं.