CG Lok Sabha Election 2024 : देश के 13 राज्यों में आज दूसरे चरण का मतदान 89 सीटों में शुरू हो गया है. जिसमें से छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में भी मतदान हो रहा है. तीनों लोकसभा सीटों में कुल 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल है. प्रत्याशियों की बात करें तो राजनांदगांव लोकसभा से 15, महासमुंद लोकसभा से 17 और कांकेर लोकसभा से 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता करेंगे. इसके लिए कुल 6567 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि बस्तर में हुए पहले चरण के मतदान में 68.29 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
छत्तीसगढ़ की तीनों लोकसभा सीटों में मतदान का समय
राजनांदगांव लोकसभा, महासमुंद और कांकेर के क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इसके साथ ही कुछ मतदान केंद्रों में वोटिंग समय कम की गई है. जिसमें कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कांकेर, भानुप्रतापपुर, केशकाल और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केंद्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा.
तीन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता- 52,84,938
पुरुष मतदाता- 26, 05,350
महिला मतदाता- 26,79,528
थर्ड जेंडर- 60
18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता- 1,62,624
दूसरे चरण के तीन सीटों के लिए 6567 मतदान केंद्र
द्वितीय चरण के कुल 6567 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों में से 3243 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. दूसरे चरण के लिए 26268 मतदान कर्मियाें की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही 6639 मतदान कर्मी रिजर्व रखे गए हैं. प्रत्येक 2 घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी दी जाएगी.