भिलाई: CG Road Accident दुर्ग जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया है। जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन हुआ है।
CG Road Accident जानकारी के अनुसार, घटना जिले के भिलाई शहर के CCM मेडिकल कालेज पास की है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक महिला, एक बच्ची और पुरुष शामिल है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।