बलौदाबाजार। जनपद पंचायत कसडोल के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम पंचायत धमलपुर और इसके आश्रित ग्राम नवापारा के आंगनबाड़ी भवन बुरी तरह जर्जर हैं। भवनों की हालत इतनी खराब है कि बच्चों को वहां बैठाना सुरक्षित नहीं रह गया है। इस कारण कार्यकर्ता बच्चों को किसी किराए के मकान में बिठा रही है। ग्राम पंचायत के सरपंच शिवकुमार साहू ने बताया कि दो साल से लगातार महिला एवं बाल विकास विभाग कसडोल को लिखित और मौखिक जानकारी दे चुके हैं।
अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह मामला बेहद गंभीर है। रोजाना आंगनबाड़ी लगाने के लिए भवन की तलाश करनी पड़ रही है। विभागीय परियोजना अधिकारी राजेश क्षीरसागर ने कहा कि दोनों भवन वास्तव में जर्जर हो चुके हैं। वे खुद निरीक्षण कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि दोनों भवनों का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और जल्द ही नए भवनों का निर्माण किया जाएगा। सरपंच साहू ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि धमलपुर और नवापारा में जल्द से जल्द नए और बड़े आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत कर निर्माण कार्य शुरू करवाएं, ताकि बच्चों को सुरक्षित और उचित शिक्षा का माहौल मिल सके।