ट्रेन में नहीं हो सकेगी माल लोडिंग
जगदलपुर। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के बचेली आयरन ओर खदान के लोडिंग प्लांट में रविवार को आग लग गई। इसके चलते कन्वेयर बेल्ट क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड और सीआईएसएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि हादसे में प्लांट को करोड़ों का नुकसान हुआ है। हादसे के बाद ट्रेनों में माल लोडिंग बंद हो गई है। गनीमत रही कि वहां मौजूद कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, बचेली स्थित एनएमडीसी के लोडिंग प्लांट में दोपहर को रेक लोडिंग फाइनोर रोलर के पास वेल्डिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान उसकी चिंगारी से आग भड़क गई और उसने कन्वेयर बेल्ट को अपनी चपेट में ले लिया।
Also read:एनएमडीसी में लौह अयस्क का रिकार्ड उत्पादन
इसके चलते 15 से 20 मीटर बेल्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होते देख कर्मचारियों और अफसरों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद से एनएमडीसी 4 से 5 दिन ट्रेन में माल लोडिंग नहीं करा पाएगा।
दमकल की टीम और सीआईएसएफ के जवानों ने आग पर पाया काबू
रविवार को बचेली के आयरन ओर लोडिंग प्लांट में मालगाड़ियों के डिब्बे में आयरन ओर लोड करते वक्त अचानक फाइन और लोडर मशीन में आग लग गई, जिससे पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई।
देखते ही देखते आग ने लोडर मशीन के साथ लगभग 30 मीटर लंबी कन्वेयर बेल्ट को अपनी चपेट में ले लिया और लोडिंग प्लांट के सभी उपकरण धूं- धू कर जलने लगे। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल इसकी जानकारी प्लांट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों और फायर ब्रिगेड की टीम को दी।
जिसके बाद करीब 2 से 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि समय रहते सीआईएसएफ के जवानों और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुच कर आग पर काबू पा लिया। जिसके चलते किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, अगर समय पर दमकल की टीम नहीं पहुंच पाती तो इस लोडिंग प्लांट की पूरी कन्वेयर बेल्ट जलकर खाक हो जाती जिससे प्लांट प्रबंधन को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता।
दंतेवाड़ा ज़िले के बचेली एनएमडीसी लोडिंग प्लांट के उपकरणों में लगी आग । किसी जान माल को नुकसान नही,तकनीकी चूक के कारणों से हुई आगजनी. @DantewadaDist #Dantewada #fire @dantewadapolice pic.twitter.com/wzqw3dbXFN
— AsianNews (@Asian_News_) March 12, 2023
फिलहाल इस हादसे के बाद लोडिंग प्लांट में काम पूरी तरह से बंद है, साथ ही तकनीकी टीम के द्वारा सोमवार 13 मार्च से प्लांट में मरम्मत का काम किया जाएगा। इधर लोडिंग प्लांट में काम रुकने की वजह से एनएमडीसी को करोड़ों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
यहां से विशाखापट्टनम भेजा जाता है आयरन ओर
हर रोज बचेली लोडिंग प्लाट से माल गाड़ियों की रैक में आयरन ओर लोड कर इसे विशाखापट्टनम भेजा जाता है और वहां से शिप में लोड कर इसे जापान भेजा जाता है। केंद्र सरकार को इस एनएमडीसी प्लांट से हजारों करोड़ों रुपए की कमाई होती है, ऐसे में इस आगजनी की घटना से अगले 2 दिनों तक प्लांट में काम बंद होने की संभावना जताई जा रही है। जिससे एनएमडीसी के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है।