Delhi Police Finger Print Expert Recruitment 2024 Notification: पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। 14 सितंबर से इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 30 सितंबर 2024 तय की गई है। इसमें इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार दिल्ली पुलिस ऑफिशियल वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स
जनरल : 13 पद
ओबीसी : 08 पद
एससी : 04 पद
एसटी : 02 पद
ईडब्ल्यूएस : 03 पद
कुल पदों की संख्या : 30
उम्मीदवार की योग्यता
उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथ्स/जियोलॉजी/ एंथ्रोपोलॉजी में साइंस ग्रेजुएट या किसी भी विषय में साइंस से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा फिंगर प्रिंट साइंस में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा
दिल्ली पुलिस द्वारा निकाले गए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गिनती आवेदन की आखिरी तारीख के अनुसार तय की जाएगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के पदों पर चयन होने पर43,800 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी।
कैसे होगा चयन
दिल्ली पुलिस द्वारा निकाले गए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के पदों पर चयन के उम्मीदवार को पहले ट्रेड टेस्ट देना होगा। इस टेस्ट में पास होने के बाद उनका इंटरव्यू भी लिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जाएं।
रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
यहां अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
इसके बाद मांगी गई जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सब्मिट कर दें।
असके बाद फऑर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें।