बेमेतरा। वार्ड नंबर 10 डीहपारा लोकबंधी तालाब के पास स्थित सूने घर में सागर साहू पिता मोहन साहू 27 वर्ष ने सुबह तकरीबन फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर के सभी सदस्य खेत में काम करने गए थे। खेत से वापस घर आने पर घटना की जानकारी परिजनों को मिली। परिजन घटना के बारे में कुछ भी बता पाने की स्थिति में नही है।
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल में पहुंच कर शव को फांसी के फंदे से उतारकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा भेजा गया। मृतक युवक की चार साल पहले ही शादी हुई थी। युवक डी जे साउंड आपरेटर और माल वाहक गाड़ी चालक था। देवकर पुलिस चौकी प्रभारी उदयराम तांडेकर ने जानकारी दी कि घटना स्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले का मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।