एपीके फाइल डाउनलोड या फिर क्लिक न करें, हो सकती है धोखाधड़ी, पुलिस ने जारी की चेतावनी…

कवर्धा। साइबर ठग इन दिनों लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे है। जिनके पास लोगों को समझने तक का मौका ना देने के तरीके मौजूद है। थोड़े समय में ही छोटी सी गलती भारी पड़ सकती है, जिसे लेकर पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती है।
जिला पुलिस की ओर से बताया गया है कि वर्तमान में एपीके नामक फाइल के माध्यम से ठगी की घटनाएं होने लगी हैं, जिसे लेकर सभी सतर्क रहें। कोई भी एपीके फाइल अपने मोबाईल पर इंस्टॉल न करें, नहीं तो आपको मुश्किलें का सामना करना पड़ सकता है। यदि गलती से आपके मोबाईल पर एपीके डाउनलोड या इंस्टॉल किया गया है या आपका वाट्सऐप हैक हुआ है तो तत्काल सुरक्षा उपाय करने चाहिए।
अपने मोबाईल पर नहीं, बल्कि किसी दूसरे कंप्यूटर या सिस्टम पर जीमेल अकाउंट खोले और इसका पासवार्ड बदलें। साथ ही टू स्टेप वेरिफिकेशन भी ऑन रखें। उसके बाद मोबाईल री स्टार्ट करें। नए पासवार्ड से जीमेल अकाउंट पर लॉगिन करें। सुरक्षा की खातिर अपने पेमेंट ऐप्स का पिन भी बदल दें। फिर भी शंका होने पर या सुरक्षा प्रभावित होने पर मोबाईल को पूर्ण रूप से रीसेट कर दें।
Leave a comment
Leave a comment