Durg : जिले से बड़ी खबर मिली है। जानकारी के अनुसार पुलगांव थाना क्षेत्र के चंदखुरी गांव के राइस मिल में रविवार दे रात भीषण आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए। 15 गाड़ी पानी और फॉम की मदद से करीब 5 से 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से राइस मिल में लगी सभी मशीनें के साथ लाखों का बारदाना, चावल और धान भी जलकर खाक हो गई है।
Durg : राकेश राइस मिल में लगी भीषण आग
दुर्ग पुलिस (Durg) के मुताबिक रविवार देर रात सूचना मिली कि चंदखुरी गांव में स्थित राकेश राइस मिल में भीषण आग लग गई है। उन्होंने तत्काल अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग को इसकी सूचना दी और अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे राइस मिल में भीषण आग लगी थी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के दो फायर ब्रिगेड पहुंच गई। आग काफी भीषण होने के चलते भिलाई स्टील प्लांट से एक फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया।
Durg : 15 दमकलों के पानी से 5-6 घंटों की मशक्कत के बाद बुझाई गई आग
दुर्ग (Durg) के राइस मिल की आग को काबू करने के फायर ब्रिगेड की टीम को कई घंटे 15 गाडियां पानी और फॉम की मदद से 5 से 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगाने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है।