राजनांदगाव। एसडीएम दफ्तर में शुक्रवार को एक जमीन दलाल, पटवारी व आरआई के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। आरआई ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में की गई है। शिकायत पर पुलिस जमीन दलाल के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। पुलिस के अनुसार आरआई जितेन्द्र सिंह राजपूत ने शिकायत दर्ज कराई है कि शुक्रवार को वह एसडीएम दफ्तर में काम कर रहा था।
इस दौरान मौके पर पटवारी भी मौजूद थे। जमीन दलाल शांति लाल जैन पिता विजय लाल दफ्तर पहुंचे। दूसरे की जमीन का दस्वावेज दिखाने की मांग करने लगे। शिकायत में बताया गया है कि दूसरे की जमीन का दस्तावेज दिखाने के मना करने पर शांति लाल व आरआई जितेन्द्र सिंह के बीच विवाद हो गया और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। आरआई ने रिपोर्ट लिखाई है।