रायपुर। देशभर के विभिन्न राज्यों में लगातार हो रही बारिश और मौसम के खराब होने के कारण फ्लाइटों का संचालन प्रभावित हुआ है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में दिल्ली से रात 8.55 बजे आने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया। वहीं, एयर इंडिया की दिल्ली से सुबह 8.20 वाली फ्लाइट 1.30 मिनट विलंब से 9.55 को रायपुर पहुंची।
इसी तरह इंडिगो की दिल्ली की फ्लाइट सुबह 8.45 वाली 10 बजे, 6.40 वाली 8 बजे, हैदराबाद की दोपहर 3.25 वाली 4.50 को, चेन्नई की 3.45 वाली शाम 4.45 बजे और हैदराबाद की शाम को 6.30 बजे आने वाली 7.30 को रायपुर पहुंची।
बता दें कि दिल्ली में 24 मई को हुए तेज बारिश के कारण 17 अंतरराष्ट्रीय और 49 घरेलू उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। साथ ही यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा एडवायरी जारी कर फ्लाइटों की टाइमिंग की जानकारी लेने कहा गया है।