Monkey and elephant intoxicated शराब इंसान के हेल्थ के लिए बेहद हानिकारक होता है. ना सिर्फ ये इंसान की बॉडी को फिजिकली नुकसान पहुंचाता है बल्कि उसके सोचने समझने की क्षमता को भी प्रभावित करता है. लेकिन क्या सिर्फ इंसान ही शराब पीते हैं? अफ्रीका के जंगल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें आपको जंगल के जानवरों को नशे में देखने का मौका मिलेगा. ये सारे जानवर जंगल के एक ख़ास पेड़ के फल को खाकर नशे में आ जाते हैं.
Monkey and elephant intoxicated अफ्रीका एक जंगल में मिलने वाले मारुला पेड़ के फल जानवरों को नशे में धुत्त कर देते हैं. जी हां, ये पेड़ काफी आसानी से उग जाते हैं. इससे हर साल ही फल पैदा होते हैं. जब ये फल काफी पक जाते हैं तो नीचे गिरने लगते हैं. जब जंगल के जानवर इस फल का सेवन करते हैं, तो धीरे-धीरे उनपर इसका नशा छाने लगता है और सभी नशेड़ी की चाल चलने लगते हैं. इसी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
हाथी से बंदर तक झूमते दिखे वायरल हो रहे वीडियो में पेड़ के पके फल खाते कई जानवर नजर आए. वो बक्सड़े आराम से बैठकर फल खा रहे थे. लेकिन इतने ही देर में उनमें से कई नशे में धुत्त हो गए. जब पेटभर फल खाने के बाद वो चलने की कोशिश करते हैं, तो सीधे चाल नहीं चल पाते. गिरते-पड़ते जानवरों का हाल आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. साथ ही एक बार पूरा नशा चढ़ने के बाद जब ये अगले दिन सोकर उठे तो कई जानवरों पर हैंगओवर भी नजर आया.
लोगों ने लिए मजे इस मजेदार वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. ये कई लोगों को बेहद फनी लगा. कई लोगों ने जानवरों के चलने के तरीके को एन्जॉय किया. मारुला के फल को फरमेंट कर इससे शराब बनाई जाती है, जिसे इंसान भी एन्जॉय करता है. लेकिन जंगलों में पके फल खाकर ही जानवरों पर इसका असर हो जाता है. वीडियो में एक बार नशे में आ जाने के बाद जानवरों की चाल ने लोगों को गुदगुदा दिया. क्या जिराफ और क्या सूअर, सब मदमस्त चाल से चलते नजर आए.