Advertisement Carousel

Gold Demand Boom: बढ़ती मांग से पहले ही बुकिंग कर रहे लोग, ज्वेलर्स ने दी बड़ी चेतावनी

Gold Demand

Gold Demand: ज्वेलर्स की चेतावनी के बाद सोने की बुकिंग में तेजी

फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ ही देशभर में सोने की मांग (Gold Demand) अचानक बढ़ गई है। बाजार में इसकी डिमांड इतनी तेज है कि ज्वेलर्स पहले से ही लोगों को चेतावनी दे रहे हैं कि आने वाले दिनों में कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल सकता है। यही वजह है कि ग्राहक दिवाली और शादी सीजन से पहले ही गोल्ड बुकिंग कराने लगे हैं।

 क्यों बढ़ रही है सोने की मांग?

आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक, इस साल वैश्विक बाजार में भी सोने के दाम में तेजी बनी हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी, जियोपॉलिटिकल तनाव और निवेशकों के सुरक्षित निवेश की ओर रुख करने के चलते गोल्ड की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है।

इसके अलावा, अक्टूबर से दिसंबर तक का समय भारतीय बाजारों में शादियों और त्योहारों का सीजन होता है, जिसमें पारंपरिक रूप से सोने की मांग कई गुना बढ़ जाती है।

 ज्वेलर्स ने दी चेतावनी: “कीमतें और बढ़ सकती हैं”

ज्वेलरी उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर यही रुझान जारी रहा तो दिवाली तक सोने की कीमतें ₹70,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं। ज्वेलर्स ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे देर न करें और अभी से बुकिंग करा लें, वरना बाद में महंगे दामों पर खरीदारी करनी पड़ेगी।

“डिमांड इतनी तेज है कि स्टॉक खत्म होने की आशंका है। कई ग्राहक पहले से एडवांस पेमेंट कर बुकिंग करा रहे हैं,” – एक प्रमुख ज्वेलर ने बताया।

 लोग पहले ही करा रहे हैं बुकिंग

बाजार रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार गोल्ड ज्वेलरी की एडवांस बुकिंग में 30% से ज्यादा का इजाफा दर्ज किया गया है। कई शहरों में ग्राहक दिवाली, धनतेरस और शादी समारोहों के लिए पहले से ऑर्डर बुक करवा रहे हैं, ताकि कीमतें और बढ़ने से पहले उन्हें फायदा मिल सके।

 निवेशकों के लिए भी बना ‘गोल्डन मौका’

निवेशकों के लिए भी यह समय सोने में निवेश का सुनहरा अवसर माना जा रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले कुछ महीनों में कीमतों में और बढ़ोतरी संभव है, जिससे लॉन्ग टर्म निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है।