मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार (14 अगस्त) की देर शाम राज्य के बैंक कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है.
सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के बैंक कर्मचारियों के लिए 19 अगस्त और 26 अगस्त को छुट्टी मंजूरी की है. सीएम मोहन यादव ने अपने सोश मीडिया एक्स अकाउंट पर यह जानकारी दी है.
सीएम मोहन यादव ने बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को ‘negotiable instruments Act, 1881’ के तहत यह विशेष छुट्टी दी है. इसके तरह बैंक कर्मचारियों को 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर छुट्टी देने का ऐलान किया गया है.
जल्द आ सकता ह अधिकारिक आदेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से बैंक कर्मचारियों संगठनों ने राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह इन दोनों अवसरों पर अवकाश प्रदान करने की मांग की थी. उन्होंने सीएम यादव से अपील की थी कि राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह बैंकों में काम करने वालों को भी रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टी का त्योहार मनाने के लिए छुट्टी दी जाए. वहीं इस संबध में आदेश जल्द ही जारी होंगे.
बता दें मोहन सरकार ने पिछले दिनों ही स्वास्थ्य संस्थाओं के लिए 46 हजार 491 पद तीन साल में भरने की स्वीकृति दे चुकी है. वहीं उच्च शिक्षा के लिए डेढ़ हजार और पुलिस आरक्षक के साढ़े सात हजार पदों पर भर्ती भी की जानी है. स्कूल शिक्षा विभाग में 19 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है. जबकि बैकलॉग के भी आठ हजार पद भी खाली हैं.